Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे करुण नायर ने मचाया कोहराम, खेल डाली ऐतिहासिक 328 रन की पारी

Karun Nair
Karun Nair

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में करुण नायर (Karun Nair) को मौका दिया गया था। नायर 8 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और ऐसे में ये सीरीज इनकी कमबैक सीरीज थी। लेकिन इस सीरीज में इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को मायूस किया और कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इनके प्रदर्शन को देखने के बाद ट्रोलर्स के द्वारा इन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

लेकिन इसी बीच करुण नायर (Karun Nair) के द्वारा घरेलू क्रिकेट में खेली गई एक पारी की तेजी के साथ चर्चा हो रही है। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबरी कुटाई की थी। कुछ लोगों की मानें तो जब करुण ने घरेलू क्रिकेट में यह बेहतरीन पारी खेली थी तो इसके बाद ही भारतीय चयनकर्ताओं की निगाहों में ये आए थे।

Karun Nair ने खेली शानदार पारी

6,6,6,6,6,4,4,4..... Karun Nair, who came to play Ranji, created havoc, played a historic innings of 328 runs
6,6,6,6,6,4,4,4….. Karun Nair, who came to play Ranji, created havoc, played a historic innings of 328 runs

भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) के द्वारा घरेलू क्रिकेट में खेली गई एक पारी तेजी के साथ वायरल हो रही है और इस खतरनाक पारी के दौरान इन्होंने विरोधी टीम के सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। नायर ने यह पारी रणजी ट्रॉफी 2015 के फाइनल में कर्नाटक के लिए खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ खेली थी।

इस खतरनाक पारी के दौरान करुण नायर (Karun Nair) ने 560 गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने 46 चौकों और एक छक्के की मदद से 328 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बारे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय है कि, अगर ये पारी न होती तो नायर भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं कर पाते।

इसे भी पढ़ें – IPL में छा गया था, फिर हो गया गुमनाम, रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया 157 Kmph बॉलर का करियर

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2015 के फाइनल मुकाबले की तो यह मुकाबला तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच मुंबई के वानखेडे मैदान में खेल गया था। इस मुकाबले में कर्णाटक की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर सिर्फ 134 रन बनाए।

इसके बाद कर्णाटक की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 762 रन बनाए। इसके बाद मैच की तीसरी पारी में तमिलनाडु की टीम ने सभी विकेट खोकर 411 रन बनाए थे। पहली पारी में बढ़त के आधार पर कर्नाटक की टीम को विजयी घोषित किया गया था। इस मुकाबले में बेहतरीन तिहरा शतक लगाने के लिए करुण नायर (Karun Nair) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया था।

बेहद ही शानदार है Karun Nair का फर्स्ट क्लास करियर

अगर बात करें बेहतरीन बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 119 मैचों की 192 पारियों में 48.86 की औसत से 86.01 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 24 मर्तबा शतकीय और 36 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इनके सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो इन्होंने 328 है जो इन्होंने रणजी ट्रॉफी 2015 के फाइनल में खेली थी।

इसे भी पढ़ें – धोनी के 2 दोस्तों के साथ 3 दुश्मनों को भी मौका, गुरुवार को पाकिस्तान से होने वाले मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 फिक्स

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!