रणजी क्रिकेट (Ranji Cricket) को भारतीय क्रिकेट का प्रवेश द्वार कहा जाता और ऐसा कहा जाता है कि, जो खिलाड़ी लगातार कई सत्रों में रणजी क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होता है तो फिर उसे भारतीय टेस्ट टीम में मौका दिया जा सकता है। मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जिन्होंने रणजी क्रिकेट (Ranji Cricket) में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है।
इन दिनों रणजी क्रिकेट (Ranji Cricket) में एक ऐसे ही बल्लेबाज की चर्चा हो रही है जिसने एक मर्तबा आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 366 रन बनाए थे। इस खतरनाक पारी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, अब भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द मौका दिया जाएगा।
Ranji Cricket में इस खिलाड़ी ने बनाए थे 366 रन

रणजी क्रिकेट (Ranji Cricket) में पिछले कुछ सालों से हैदराबाद के बेहतरीन खिलाड़ी तन्मय अग्रवाल ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और इस दौरान अपनी टीम को इन्होंने कई मैच जिताए हैं। रणजी ट्रॉफी 2024 में हैदराबाद के लिए खेलते हुए इन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने कुल 181 गेदों का सामना किया और इन्होंने 34 चौकों और 26 छक्कों की मदद से 366 रनों की पारी खेली। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 147 गेदों में तन्मय अग्रवाल ने तिहरा शतक पूरा किया था।
Another young talent knocking the door of Indian cricket.
Tanmay Agarwal Scored fastest ever double century in first class cricket – 119 Balls
Scored fastest ever Triple century in first class cricket – 147 Balls.
Hyderabad scored 529 runs inside 48 overs.
Tanmay Agrwal scored… pic.twitter.com/2lZgsDctOH— Satya Prakash (@Are_Sambha) January 26, 2024
इसे भी पढ़ें – टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए हार्दिक पांड्या ने रखी शर्त! इसे पूरा करने पर ही सफेद जर्सी पहनेगा यह हरफनमौला खिलाड़ी
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2024 में हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 39.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 4 विकेटों के नुकसान पर 615 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद तीसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 53.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 256 रन बनाए और इस मुकाबले में हैदराबाद के हाथों अरुणाचल प्रदेश की टीम को पारी और 187 रनों से जीत हासिल की।
बेहद ही शानदार है तन्मय अग्रवाल का प्रथम श्रेणी करियर
अगर बात करें हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 66 प्रथम श्रेणी मैचों की 117 पारियों में 46.33 की औसत से 5004 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 17 मर्तबा शतकीय और 13 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 366 रन रहा है। जो इन्होंने साल 2024 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए बनाया था।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4….. गेल-डिविलियर्स से खतरनाक निकला दिल्ली कैपिटल्स का बल्लेबाज, 29 गेंदों पर ठोका वनडे शतक, 10 चौके 13 छक्के