6,6,6,6,6,6.... 42 चौके- 9 छक्के, ऋषभ पंत ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, इतने रनों का जड़ डाला तिहरा शतक 1

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) बल्ले से अक्सर धमाल मचाते रहते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद से उन्होंने (Rishabh Pant) फैंस को कभी निराश नहीं किया है। उन्होंने (Rishabh Pant) अपनी धमाकेदार पारी की बदौलत भारत को कई ऐतिहासिक पारियां जिताई है। उन्होंने (Rishabh Pant) रणजी ट्रॉफी में भी अपने बल्ले से धमाल मचाया है। आज ऋषभत पंत की उस पारी की बात करने जा रहे हैं जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से गेंदबाजों को खूब धोया था।

Rishabh Pant की विस्फोटक बल्लेबाजी

 

6,6,6,6,6,6.... 42 चौके- 9 छक्के, ऋषभ पंत ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, इतने रनों का जड़ डाला तिहरा शतक 2

बात साल 2016 की है दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच खेले गए रणजी सीजन में ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने 308 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने (Rishabh Pant) 42 चौके और 9 छक्के लगाए थे। ऋषभ पंत(Rishabh Pant) की इस मैराथन पारी के चलते ही यह मुकाबला ड्रॉ रहा। महाराष्ट्र ने पहली पारी 653 रन पर घोषित की थी। जवाब में पंत (Rishabh Pant) के तिहरे शतक से दिल्ली की पहली पारी 590 पर खत्म हुई। ऋषभ पंत(Rishabh Pant) की रणजी ट्रॉफी की पारियों ने उनके आक्रामक बल्लेबाजी शैली को दर्शाया है और उन्हें एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज के रूप में स्थापित करने में मदद की है।

कुछ ऐसा रहा था मुकाबला

महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 635 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दिया था। इस दौरान महाराष्ट्र की ओर से स्वप्निल गुगाले ने 351 और अंकित बावने ने 258 रन बनाए थे। इसके बाद दिल्ली की टीम ने ऑल आउट होकर 590 रन बनाए थे। दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने 308 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

Rishabh Pant का क्रिकेट करियर

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से कई यादगार पारियां खेली हैं। उन्होंने (Rishabh Pant)ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया। वनडे में उनके आकड़े कुछ ख़ास नहीं रहे हैं। ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया।

टी20 में भी उनके आकड़े औसत हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant)आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने (Rishabh Pant)आईपीएल में कई शानदार पारियां खेली हैं और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की है। ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 76 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 35.26 की औसत और 149.80 के शानदार स्ट्राइक रेट से 2292 रन बनाए हैं। इस बीच पंत(Rishabh Pant) ने अपने करियर में 14 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। ऋषभ पंत का IPL में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा।

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,4,4,4,4…. रणजी में रोहित शर्मा ने मचाई अफरातफरी, 42 बॉल पर गेंदबाजों का काम-तमाम, खेली 309 रन की पारी