उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 2012 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी की थी और टीम को जीत दिलाई थी। उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को उनकी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। वे (Unmukt Chand) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और उन्होंने कई मौकों पर अपनी प्रतिभा दिखाई है।
उन्होंने अंडर-19 में ऐसी पारियां भी खेली है जो आज भी याद की जाती है। आज बात उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की उस पारी की करेंगे जब उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी से सभी को हैरान कर दिया था।
उन्मुक्त की तूफानी पारी ने दिलाई जीत
वैसे तो कई खिलाड़ी हुए जिन्होंने अंडर-19 और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। उन्हीं खिलाड़ियों में उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) का नाम भी शामिल है। उन्मुक्त (Unmukt Chand) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2012 में खेले गए अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में धमाकेदार पारी खेली थी।
उन्होंने (Unmukt Chand) 130 गेंदों पर 111 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए थे। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 85.38 रहा था। उन्मुक्त (Unmukt Chand) की इस तूफानी पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
उन्मुक्त चंद की ताबड़तोड़ पारी
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) माइनर लीग क्रिकेट में भी अपनी तूफानी पारी से सबको हैरान कर चुके हैं। ऑस्टिन एथलेटिक (Austin athletics) के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने सिलिकॉन वैली के लिए 69 गेंद पर नाबाद 132 रन की पारी खेली थी। अपनी 132 रन की पारी में उनमुक्त ने 15 चौके और 7 छक्के जमाए हैं। उन्मुक्त ने अपना शतक केवल 52 गेंद पर ही जड़ दिया था, जिसमें उन्होंने 6 छक्के जमाए थे।
यहां से रखते हैं ताल्लुक
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) का जन्म 23 मार्च 1993, दिल्ली में हुआ था। उन्होंने 2010 में दिल्ली के लिए अपना पहला श्रेणी क्रिकेट मैच खेला था। 2012 में उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने (Unmukt Chand) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे।
उन्मुक्त (Unmukt Chand) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्मुक्त (Unmukt Chand) चंद दिल्ली के लिए खेलते थे। उन्होंने 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब वे अमेरिका में क्रिकेट खेलते हैं।
यह भी पढ़े: टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गया सबसे बड़ा मैच विनर