चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने तैयारियां पूरी कर ली है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। पाकिस्तान करीब तीन दशक में अपने पहले प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)के मुकाबले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कल खेला जाना है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ग्रुप ए में भारत और बांग्लादेश के साथ हैं। ऐसे में इन्हीं टीमों के बीच एक-एक मुकाबले के बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनिलस्ट का चयन होगा।
न्यूजीलैंड का विस्फोटक खिलाड़ी
अगर टीम के बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो टीम काफी मजबूत खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतने वाली है। न्यूजीलैंड में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी तूफानी पारी से कमाल कर दिया है। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज हुए जिनकी धाकड़ बल्लेबाजी के चर्चे आज भी किए जा रहे हैं। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम है नाथन एस्टल।
नाथन एस्टल ने खेली थी 145 रनों की पारी
नाथन एस्टल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। स्टल ने अपने करियर में 11,866 इंटरनेशनल रन बनाए और 154 विकेट भी हासिल किए थे। उनका नाम आज भी न्यूजीलैंड के धातक बल्लेबाजों में लिया जाता है। नाथन एस्टल ने 16 मार्च, 2002 को क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ महज 168 गेंदों में 222 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था।
वहीं साल 2004 में एस्टल ने यूएसए के खिलाफ खेले गए मैच में 151 गेंदों पर 145 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने 13 चौथे और 6 छक्कों की मदद से रनों का अंबार खड़ा किया था। एस्टल ने 223 वनडे मैचों में 7090 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 16 शतक जड़े। एस्टल ने वनडे में 41 अर्धशतक भी लगाए।
वर्ल्ड कप से पहले ले लिया था संन्यास
नाथन एस्टल (Nathan Astle) ने साल 2007 में वर्ल्ड कप (World Cup 2027) से पहले संन्यास ले लिया था। नाथन एस्टल ने क्रिकेट छोड़ने के बाद कार रेसर बनने का फैसला किया था। वहीं उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने 81 टेस्ट और 223 वनडे मुकाबले खेले थे.