Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6…… टूटा रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने वनडे में 277 रन ठोक रचा नया इतिहास

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है। रोहित शर्मा के बारे में यह कहा जाता है कि, जब ये बल्लेबाजी करना शुरू करते हैं तो फिर दुनिया का कोई भी गेंदबाज इन्हें गेंदबाजी करना पसंद नहीं करता है। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की दुनिया दीवानी है और लोग कहते हैं कि, मौजूदा समय का कोई भी बल्लेबाज उन मानकों को नहीं छू पाएगा जो रोहित ने अपने करियर में स्थापित किए हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को व्हाइट बॉल का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है और फिर चाहे ओडीआई हो या टी20आई इन्होंने दोनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। एक मर्तबा तो रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बना दिए थे जितना पूरी इनिंग में टीमें नहीं बना पाती हैं।

रोहित ने ओडीआई में एक बार 264 रनों की पारी खेली थी और यह ओडीआई में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, एक युवा बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

Rohit Sharma ने खेली थी 264 रनों की बेहतरीन पारी

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में 264 रनों की पारी खेली थी। इस आक्रमक पारी के दौरान रोहित ने 173 गेदों का सामना करते हुए 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 264 रनों की पारी खेली। इस खतरनाक पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 151 गेदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था। रोहित शर्मा के द्वारा ओडीआई में खेली गई यह पारी किसी भी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी खेली थी।

इसे भी पढ़ें – मुस्लिम खिलाड़ी में चमका कलाकार, आईपीएल में है बड़ा नाम, फिर भी गंभीर कोच की लिस्ट से बाहर है ये खिलाड़ी

इस बल्लेबाज ने बनाए Rohit Sharma से ज्यादा रन

6,6,6,6,6,6…… Rohit Sharma's record of 264 runs broken, this batsman created a new history by scoring 277 runs in ODI
6,6,6,6,6,6…… Rohit Sharma’s record of 264 runs broken, this batsman created a new history by scoring 277 runs in ODI

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओडीआई क्रिकेट में 277 रन बनाए थे और ये किसी भी बल्लेबाज के द्वारा इस प्रारूप में बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। लेकिन घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 में खेलते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने एक पारी में 277 रन बनाए थे। मगर रोहित ने ओडीआई में यह रिकॉर्ड बनाया था और इन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में ये कारनामा किया था। जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए 141 गेदों में 25 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 277 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 114 गेदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था।

इस प्रकार का है नारायण जगदीशन का करियर

अगर बात करें तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां भारतीय टीम के लिए खेली हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 64 मैचों की 64 पारियों में 46.23 की औसत और 94.68 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 2728 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 9 शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 277 रन है।

इसे भी पढ़ें – सूर्या (कप्तान), अक्षर, वरुण, श्रेयस, हार्दिक…… एशिया कप 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित | Team India Asia Cup Playing 11

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!