Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6…… जमकर बोला ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, वनडे में खेल डाली 220 रन की ऐतिहासिक पारी

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज शानदार तरीके से किया था और इसके बाद इन्हें लगातार मौके दिए जा रहे थे। मगर कुछ ही समय के बाद इन्होंने खराब प्रदर्शन करना शुरू किया तो फिर भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ड्रॉप करना शुरू कर दिया गया।

हालांकि बीच-बीच में मैनेजमेंट के द्वारा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका दिया जाता है मगर एक ही सीरीज के बाद इन्हें बाहर कर दिया जाता है। लेकिन इन दिनों ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं और सुर्खी की यह खास वजह से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई इनकी दोहरा शतकीय पारी है। इस पारी के दौरान गायकवाड़ ने सभी विरोधी खिलाड़ियों की बराबर कुटाई की थी।

Ruturaj Gaikwad ने खेली दोहरा शतकीय पारी

6,6,6,6,6,6...... Ruturaj Gaikwad's bat spoke loudly, played a historic innings of 220 runs in ODI
6,6,6,6,6,6…… Ruturaj Gaikwad’s bat spoke loudly, played a historic innings of 220 runs in ODI

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के बारे में यह खबर आई है कि, इन्होंने डोमेस्टिक में शानदार दोहरा शतकीय पारी खेल दी है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्होंने यह पारी अभी नहीं बल्कि आज से 3 साल पहले विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेली थी। इस पारी के बाद ही इन्हें दोबारा राष्ट्रीय टीम में चुना गया था।

साल 2022 में खेली गई विजय हज़ारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ दोहरा शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के दौरान गायकवाड़ ने 159 गेदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 16 शानदार छक्कों की मदद से 220 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट 138.36 का था, ये पारी इनके लिस्ट ए करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इस पारी के दौरान ही इन्होंने एक ओवर में बैटिंग करते हुए 7 लगातार छक्के लगाए थे।

इसे भी पढ़ें – तीसरे टेस्ट मैच से पहले हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, कई महीनों के बाद खेलेंगे ये फॉर्मेट

इस प्रकार का रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें साल 2022 में खेली गई विजय हज़ारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र बनाम उत्तर प्रदेश मुकाबले की तो इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला उत्तर प्रदेश की टीम के ऊपर भारी पड़ा था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 330 रन बनाए थे।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 47.4 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 272 रन बनाए। इस मुकाबले को 58 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर महाराष्ट्र की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया था।

इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 86 लिस्ट ए मैचों की 83 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 56.15 की बेहतरीन औसत और 101.66 के शानदार स्ट्राइक रेट से 4324 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 16 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 220 रन है।

इसे भी पढ़ें – लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत के 18 सदस्यीय टीम इंडिया की हुई घोषणा, रोहित शर्मा को आइडल मनाने वाले 2 खिलाड़ियों को मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!