6,6,6,6,6,6..... Sai Sudarshan created chaos in TNPL, scored a century in just 48 balls, Team India called overnight

साई सुदर्शन (Sai Sudarshan): भारतीय टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर है। जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा चुकी है और अब 2 अगस्त से 3 वनडे मैचों की शृंखला खेली जाएगी। जिसके लिए टीम इंडिया जमकर मेहनत कर रही है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम शृंखला की।

बता दें कि, श्रीलंका दौरे से हटकर बात करें तो अभी तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 (TNPL 2024) भी खेला जा रहा है। जिसमें 30 जुलाई को लीग का क्वालीफायर 1 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan ) ने शानदार पारी खेली और शतक लगाया। जिसके बाद अब इस युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

Sai Sudharsan ने खेली तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6..... साई सुदर्शन ने TNPL में मचाया कोहराम, मात्र 48 गेंदों पर ठोका शतक, टीम इंडिया का रातोंरात बुलावा 1

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 (TNPL 2024) के क्वालीफायर 1 मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस के बीच मैच खेला गया। जिसमें साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने शानदार पारी खेली और शतक लगाया। जिसके चलते लाइका कोवई किंग्स टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है।

साई सुदर्शन ने आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस के खिलाफ बेहद ही तूफानी बल्लेबाजी की और 56 गेंदों में 123 रन बनाने में सफल रहे। साई सुदर्शन ने 219 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। अपनी पारी में साई सुदर्शन ने 56 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्के लगाए। साई सुदर्शन ने महज 48 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया।

लाइका कोवई किंग्स टीम पहुंची फाइनल में

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस की तरफ से अमित सात्विक ने 67 रनों की पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

जबकि 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाइका कोवई किंग्स टीम ने महज 18.5 ओवर में ही 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। साई सुदर्शन की शानदार 123 रनों की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

टीम इंडिया में मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के 22 वर्षीय खिलाड़ी साई सुदर्शन को अब उनके शानदार पारी के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। साई सुदर्शन को बांग्लादेश के खेले जाने वाले टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। बता दें कि, सुदर्शन को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला था। लेकिन अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उनकी बल्लेबाजी देख बीसीसीआई मौका दे सकती है।

Also Read: गंभीर ने किया था बेड़ागर्क, लेकिन सूर्या की इन 2 समझदारियों से हुआ ‘लंका दहन’, सुपर ओवर में भारत की जीत, 3-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ़