Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6,…… 330 का स्ट्राइक रेट, 26 गेंद पर 86 रन, 12 छक्के, Sanju Samson के भाई ने तूफानी पारी खेल वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया

Sanju Samson

Sanju Samson : इस वक्त भारत में कई क्रिकेट लीग खेली जा रही है और उनमें से एक है केरल क्रिकेट लीग.(KCL) जहां पर सलमान निज़ार नाम के एक खिलाड़ी ने तहलका मचा दिया है। एक प्रकार से वो संजू सैमसन (Sanju Samson) के भाई ही है क्योंकि संजू (Sanju Samson) भी केरल से आते हैं। केरल क्रिकेट लीग में सलमान निज़ार  (Salman Nizar ) का तूफान देखने को मिला है. इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो इससे पहले कभी किसी मुकाबले में देखने को नहीं मिला था. सलमान निज़ार की बल्लेबाजी को देखकर हर कोई हैरान है।

सलमान निजार (Salman Nizar) की बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने आखिरी के दो ओवरो में 71 रन बटोर लिए. यह असंभव सा लगता हुआ कारनामा अदाणी त्रिवेन्द्रम रॉयल्स और कालीकट ग्लोबस्टार्स के बीच मुकाबले में हुआ. इस मैच में सलमान निज़ार ने आखिरी ओवरों में 12 गेंदों में कुल 11 छक्के जड़ दिए और हर किसी को चौंका दिया।

त्रिवेंद्रम के मैदान पर आया सलमान निजार का तूफान

Salman Nizar

दरअसल इस मुकाबले की बात की जाए तो तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए केसीएल के 19वें मुकाबले में कालीकट ग्लोबस्टार के स्टार बल्लेबाज सलमान निज़ार ने गेंदबाजों की धज्जियां उधेड़कर रख दी। 28 साल के इस खिलाड़ी ने 26 गेंदों पर 330.77 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के लगाए. जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।

19वे ओवर में शुरू हुआ धमाका

दरअसल सलमान निजार की बात की जाए तो उनकी इस दमदार पारी की शुरुआत 19वे में हुई जहां बेसिल थंपी के ओवर में उन्होंने 31 रन जड़ दिए। इस ओवर में उन्होंने बेसिल थंपी की गेंद पर लगातार पांच छक्के जड़े।

यह भी पढ़ें : संजू सैमसन के साथ हो रहा बड़ा खेल! इस खिलाड़ी को चमकाने के लिए कुर्बान किया गया करियर

20 वे ओवर में जड़ दिए 40 रन

सलमान निजार यही नहीं रुके। उन्होंने 20वा ओवर करने आए अभिजीत प्रवीण की सभी लीगल गेंद पर छक्के जड़े। अभिजीत प्रवीण ने अपने इस ओवर में एक वाइड गेंद और एक नो बॉल भी फेंकी और कुल मिलाकर उस ओवर में सलमान निजार ने 40 रन बटोर लिए।

दोस्तों आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि सलमान निजार जब बल्लेबाजी करने आए तब उन्होंने अपनी शुरुआती 13 गेंद में सिर्फ 17 रन बनाए थे। और ऐसा लग रहा था कि उनकी इस धीमी परी की बदौलत टीम को नुकसान हो सकता है। लेकिन लेकिन वो कहते हैं ना कि तूफान से आने आने से पहले की जो शांति होती है वह इसी तरह की होती है। और तूफान 19वे और 20वे ओवर में आया जहां उन्होंने 12 गेंद में 11 छक्के जड़े।

सलमान की पारी की बदौलत जीती टीम

इस मुकाबले में सलमान निजार की दमदार पारी की बदौलत टीम ने 186 रन बनाए थे और 187 रनों की चुनौती विरोधी टीम के सामने रखी थी। जीत के लिए 187 रनों का पीछा करते हुए, अदाणी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स केवल 173 रन ही बना सकी और तीन गेंद रहते ऑल-आउट हो गई।

अदाणी तिरुवनंतपुरम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज संजीव सतरेसन रहे, जिन्होंने 34 रनों की पारी खेली. जबकि रिया बशीर ने 25 रन बनाए. निज़ार को उनके प्रयासों के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दलीप ट्रॉफी में भी हुआ है सलमान निजार का चयन

बाएं हाथ के युवा स्टार बल्लेबाज सलमान निजार को दलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की टीम में चुना किया गया है. 15 सदस्यीय टीम में युवा और अनुभव का मिश्रण है, जिसमें केरल के प्रभावशाली 2024-25 रणजी ट्रॉफी अभियान के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

केरल को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद अज़हरुद्दीन को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. उनके साथ केरल के साथी खिलाड़ी, निज़ार और तेज गेंदबाज एमडी निधिश और नेदुमंकुझी बासिल भी शामिल हैं, जिनमें से सभी ने पिछले सीज़न में प्रभावित किया था। अब सलमान निजार के आने से टीम और मजबूत हो गई है।

FAQs

सलमान निजार की उम्र क्या है?

सलमान निजार की उम्र 28 साल है।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!