RCB, Finn Allen

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे बड़ी और पुरानी फ्रेंचाइजी में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) स्टार खिलाड़ियों से सजी होने के बावजूद आज तक कोई भी आईपीएल (IPL) टाइटल नहीं जीत सकी है। और इसकी सबसे बड़ी वजहों में से एक है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मैनेजमेंट। पिछले कई सालों से रॉयल चैलेंजर्स (RCB) खिताब के लिए जोर लगाती है, लेकिन टूर्नामेंट खत्म होते तक हाथ खाली रह जाता है।

Finn Allen ने MLC में मचाया कोहराम, ठोका शतक

Finn Allen
Finn Allen

न्यूजीलैंड धाकड़ बल्लेबाज फिन एलेन ने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। मेजर लीग क्रिकेट में फिन एलेन सैन फ्रांस्सिको यूनकॉर्न्स की टीम का हिस्सा हैं। सैन फ्रांस्सिको यूनकॉर्न्स और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में फिन एलेन ने 53 गेंदों का सामना करते हुए धमाकेदार 101 रन बनाए। फिन एलेन ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और पांच छक्के जड़े। फिन एलेन आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा हुआ करते थे।

Advertisment
Advertisment

IPL में RCB ने दो साल बिठाया बेंच पर

विस्फोटक कीवी बल्लेबाज को आरसीबी ने 2018 में अपने टीम के साथ जोड़ा था, लेकिन उन्हें दो साल तक किसी भी मैच में मौका नहीं दिया और बेंच पर बिठाए रखा। फिन एलन शीर्ष क्रम में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं। हालांकि, फिन एलेन को आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान कोई भी खरीददार नहीं मिला जबकि उनकी बेस प्राइस मात्र 75 लाख रुपये थी। हालांकि, एमएलसी में धमाकेदार शतक के बाद इस बार मेगा ऑक्शन में उनके लिए आईपीएल में बड़ी बोली लग सकती है। आईपीएल में मेगा ऑक्शन के दौरान संभव है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक बार फिर उनपर बड़ी बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल कर ले।

कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB

विराट कोहली की आरसीबी इस साल मेगा ऑक्शन से पहले अपने कई स्टार खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर सकती है। दरअसल, मेगा ऑक्शन के दौरान टीमें अपने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। ऐसे में आरसीबी इस साल कप्तान फॉफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन जैसे कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। वहीं, विराट कोहली, रजत पाटीदार और इंग्लैंड के विल जैक्स को रिटेन कर सकती है।

यह भी पढ़ें: जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया में हो रहा सौतेला बर्ताव, साथी खिलाड़ी तक दे रहे धोखा