IPL 2025 की नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला, जिससे उन्हें निराशा हुई। IPL 2025 में मौका नहीं मिलने के बाद उन्होंने दूसरे काउंटी से खेलने का फैसला किया और वहां वो खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं। इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिया है। उन्होंने काउंडी चैंपियनशिप में ऐतिहासिक पारी खेली है।
टॉम बैंटन ने खेली ऐतिहासिक पारी
इस खिलाड़ी का नाम टॉम बैंटन है। इंग्लैंड के टॉम बैंटन ने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन 1 के एक मैच में समरसेट के लिए खेलते हुए वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ 344 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। यह समरसेट के 150 साल के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इस पारी में, उन्होंने 381 गेंदों का सामना करते हुए 53 चौके और 1 छक्का लगाया।
बैंटन की इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लैंगर के 342 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो उन्होंने 2006 में सरे के खिलाफ बनाया था। इससे पहले, 1985 में विवियन रिचर्ड्स ने 322 रन बनाए थे। बैंटन की इस ऐतिहासिक पारी का असर समरसेट के स्कोर बोर्ड पर साफ नजर आया। समरसेट ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 637 रन बनाए और वॉर्सेस्टरशायर पर 483 रनों की बढ़त हासिल की।
टॉम बैंटन का क्रिकेट करियर
टॉम बैंटन एक इंग्लिश क्रिकेटर हैं। उनका जन्म 11 नवंबर 1998 को इंग्लैंड में हुआ था। वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। उन्होंने समरसेट के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। IPL 2025 की नीलामी में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। टॉम बैंटन ने इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 6 वनडे मैचों में 134 रन बनाए हैं।
उन्होंने 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 327 रन बनाए हैं। उन्होंने फरवरी 2025 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। टॉम बैंटन ने 42 फर्स्ट क्लास मैच में 32.13 के औसत से 2089 रन, 24 लिस्ट ए मुकाबलों में 29.90 के औसत से 658 रन और 164 टी20 मुकाबलों में 27.66 के औसत से 4232 रन बनाये हैं।
टॉम बैंटन का आईपीएल करियर
टॉम बैंटन ने आईपीएल में भी खेला है। उन्होंने 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेला था। उन्होंने उस सीजन में कुछ मैच खेले, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। 2025 में, टॉम बैंटन आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे। इसका मतलब है कि किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4….. श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चांदिमल का कोहराम, खेली 354 रन की पारी, जड़े 33 चौके 9 छक्के