Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6,6… चांदीमल की तूफानी बल्लेबाज़ी, गेंदबाजों की उड़ी नींदें, 354 रन का सुनहरा इतिहास

Dinesh Chandimal
Dinesh Chandimal

श्रीलंका क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) की गिनती मौजूदा समय के खतरनाक टेस्ट खिलाड़ियों में की जाती है। इनके बारे में कहा जाता है कि, जब ये एक सेशन तक विकेट में टिक जाते हैं तो फिर विरोधी टीम के लिए इन्हें आउट कर पाना बेहद ही मुश्किल है। दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) की एक खासियत यह भी है कि, ये जब भी मैदान में समय व्यतीत करते हैं तो इसके बाद फिर इनकी टीम के जीतने की संभावना भी बढ़ जाती है और ये मैदान में बड़ी पारियां खेलते हुए दिखाई देते हैं।

साल 2020 में भी इन्होंने क्रिकेट के मैदान में एक ऐसी ही पारी खेली थी और इस पारी के बाद सभी जगह इनकी चर्चा होने लगी थी। लेकिन दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) के द्वारा खेली गई इस पारी के बारे में अधिकतर लोगों को अभी तक कुछ खास जानकारी नहीं है।

Dinesh Chandimal ने प्रथम श्रेणी में खेली थी ऐतिहासिक पारी

6,6,6,6,6,6,6... Dinesh Chandimal's stormy batting, bowlers lost sleep, golden history of 354 runs
6,6,6,6,6,6,6… Dinesh Chandimal’s stormy batting, bowlers lost sleep, golden history of 354 runs

श्रीलंकाई खिलाड़ी दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) को क्रिकेट के मैदान में बड़ी पारी खेलने के लिए जाना जाता है और इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़ी पारियां खेली हैं। इस दौरान इन्होंने कई खिलाड़ियों के करियर को भी तबाह कर दिया है। साल 2020 में घरेलू स्तर पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हुए दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) ने श्रीलंकन आर्मी स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से खेलते हुए 391 गेदों में 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 354 रनों की पारी खेली थी।

इसे भी पढ़ें – 1200 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज ने लिया संन्यास का फैसला, अकेले के दम पर जीते हैं सैकड़ों मुकाबले

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें साल 2020 में खेले गए प्रीमियर लीग टूर्नामेंट टियर-1 में श्रीलंकन आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और सरासेन्स स्पोर्ट्स क्लब के दरमियान खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में श्रीलंकन आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकन आर्मी स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) के शानदार तिहरा शतकीय पारी की मदद से 8 विकेटों के नुकसान पर 642 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सरासेन्स स्पोर्ट्स क्लब ने पहली पारी में 69.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 259 रन बनाए। फॉलोऑन खेलते हुए सरासेन्स स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने मैच समाप्त होने तक 5 विकेटों के नुकसान पर 76 रन बनाए। श्रीलंकन आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और सरासेन्स स्पोर्ट्स क्लब के दरमियान खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ घोषित हुआ था।

इस प्रकार का है Dinesh Chandimal का प्रथम श्रेणी करियर

अगर बात करें श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 176 प्रथम श्रेणी मैचों की 296 पारियों में 48.12 की औसत से 12656 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 35 मर्तबा शतकीय और 62 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – शमी-जडेजा तो नहीं लेकिन ये भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज खेलने के बाद कर सकता संन्यास का ऐलान, सिर्फ ODI में रखेगा फोकस

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!