Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6,6….. हेनरिक क्लासेन ने चौकों-छक्कों की लगाई झड़ी, 292 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल रचा इतिहास

Heinrich Klaasen
Heinrich Klaasen

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को उनकी आक्रमकता और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। इनकी गिनती मौजूदा समय के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में की जाती है और इन्होंने क्रिकेट के मैदान में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं।

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के द्वारा खेली गई घरेलू क्रिकेट की एक खतरनाक पारी का जिक्र इस समय तेजी के साथ किया जा रहा है। इस पारी के दौरान क्लासेन ने मैदान की सभी दिशाओं में शॉट खेले और इनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, ये अपनी करियर की पीक फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Heinrich Klaasen ने खेली क्रिकेट के मैदान में शानदार पारी

6,6,6,6,6,6,6….. हेनरिक क्लासेन ने चौकों-छक्कों की लगाई झड़ी, 292 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल रचा इतिहास 1

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के द्वारा खेली गई एक पारी का जिक्र तेजी के साथ किया जा रहा है। यह पारी इन्होंने साल 2022 में एक घरेलू टूर्नामेंट में खेली थी और इस पारी के दौरान इन्होंने मैदान की सभी दिशाओं में बेहतरीन शॉट्स खेले थे। क्लासेन ने यह पारी साल 2022 के चार दिवसीय टूर्नामेंट में टाइटन और नाइट्स के बीच खेले गए मुकाबले में इन्होंने टाइटन के लिए खेलते हुए खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 240 गेदों का सामना करते हुए 39 चौकों और 9 शानदार छक्कों की मदद से 292 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट करीब 121.66 का था।

इसे भी पढ़ें – IPL में छा गया था, फिर हो गया गुमनाम, रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया 157 Kmph बॉलर का करियर

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें साल 2022 में खेले गए चार दिवसीय टूर्नामेंट में टाइटन और नाइट्स के बीच खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में नाइट की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटन की टीम ने पहली पारी में 128.5 ओवरों में 648 रन बनाते हुए अपने सभी विकेट गवां दिए। इसके बाद नाइट्स की टीम ने 65 ओवरों में 243 रन बनाते हुए अपने सभी विकेट गवां दिए। इसके बाद मैच की तीसरी पारी में बैटिंग करते हुए नाइट की टीम 263 रनों पर सिमट गई। इस मुकाबले को टाइटन की टीम ने पारी और 142 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।

इस प्रकार है Heinrich Klaasen का करियर

अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। हालांकि अब इन्होंने तीनों ही प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेलते हुए 4 टेस्ट मैचों में कुल 404 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 60 मैचों की 56 पारियों में 43.69 की औसत और 117.05 की स्ट्राइक रेट से 2141 रन बनाए हैं।

इस दौरान इन्होंने 4 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं टी20 में इन्होंने खेलते हुए 58 मैचों की 53 पारियों में 141.84 की स्ट्राइक रेट और 23.25 की औसत से 1000 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – West Indies vs Pakistan, 2nd T20I Match Prediction in Hindi: पॉवरप्ले-पहली इनिंग में बनेगा कितना स्कोर, जानें किस टीम के हाथ लगेगी बाजी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!