टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ सालों में लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। ऋषभ पंत को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा राष्ट्रीय टीम में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने की वजह से चुना गया था।
घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कई मर्तबा दिल्ली के लिए बेहतरीन पारियां खेली हैं और इस दौरान इन्होंने कई गेंदबाजों का करियर भी तबाह कर दिया। पंत की आक्रमक बल्लेबाजी को देखने के बाद ही कहा जा रहा था कि, भारतीय टीम में इन्हें जल्द से जल्द मौके दिए जाएंगे।
Rishabh Pant ने खेली 308 रनों की पारी

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने साल 2016 के रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए 308 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में इन्होंने महाराष्ट्र के सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। इस मुकाबले में इन्होंने 326 गेदों का सामना किया था और इस दौरान इन्होंने 42 चौके और 9 छक्के लगाए थे। पंत की इस पारी की वजह से ही दिल्ली की टीम मुकाबले को ड्रॉ करने में सफल हो पाई थी।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2018 में दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 2 विकेटों के नुकसान पर 635 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद दिल्ली की टीम ने सभी विकेट खोकर कुल 590 रन बनाए। 45 रनों की बढ़त लेकर तीसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई महाराष्ट्र की टीम ने खेल समाप्त होने तक 58 रन बनाए और ये मुकाबला ड्रॉ घोषित हुआ।
Rishabh Pant and Ranji Trophy –
That reminds me of 2016 MH v Delhi match at Wankhede
MH 635-2 decl
Swapnil Gugale 351*
Ankit Bawne 258*
Partnership of 594*Delhi 590
Rishabh Pant 326 ball 308 !!He was 19 years old !! https://t.co/NTcOmh0dlw
— KedarHirve (@KedarHirve) February 4, 2022
बेहद ही शानदार है Rishabh Pant का क्रिकेट करियर
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ऋषभ पंत के क्रिकेट करियर की तो इनका प्रथम श्रेणी करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 69 मैचों की 115 पारियों में 45.66 की औसत से 4886 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 11 मर्तबा शतकीय और 24 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। कीपिंग के दौरान इन्होंने 228 कैच और 22 स्टंपिंग भी किया है।