Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6,6….. इस भारतीय बल्लेबाज पर आई रोहित शर्मा की आत्मा, मात्र 35 गेंद पर जड़ डाला शतक

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनकी आक्रमकता के लिए जाना जाता है और इन्होंने क्रिकेट के मैदान में कई आक्रमक पारियां खेली हैं। रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए 264 रनों की पारी खेली थी तो वहीं टी20आई में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 35 गेदों में शतक पूरा किया था।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इन्हें दुनिया सर्वश्रेष्ठ हिटर बल्लेबाज बताया है। लेकिन एक ऐसा भी बल्लेबाज है जिसने अपनी बल्लेबाजी से आक्रमकता में रोहित को भी टक्कर दी है। इस बल्लेबाज ने एक मैच में 35 गेदों में ही शतक पूरा किया था। इस पारी के बाद हर एक जगह पर इस खिलाड़ी के नाम की चर्चा की जाने लगी थी।

Rohit Sharma की तरह इस खिलाड़ी ने की बल्लेबाजी

6,6,6,6,6,6,6,6..... Rohit Sharma's spirit came upon this Indian batsman, he scored a century in just 35 balls
6,6,6,6,6,6,6,6….. Rohit Sharma’s spirit came upon this Indian batsman, he scored a century in just 35 balls

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं ठीक वैसे ही घरेलू क्रिकेट में एक खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देता है। इस खिलाड़ी ने तो एक बार ओडीआई क्रिकेट में बैटिंग करते हुए टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी की थी और इस दौरान इन्होंने कई आक्रमक शॉट लगाए थे। हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि पंजाब के बेहतरीन खिलाड़ी अनमोलप्रीत सिंह हैं।

अनमोल प्रीत सिंह ने साल 2024 में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए 45 गेदों में 12 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 115 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान इन्होंने महज 35 गेदों में ही शतक पूरा किया था और इस दौरान इन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स खेले थे।

इसे भी पढ़ें – IPL में छा गया था, फिर हो गया गुमनाम, रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया 157 Kmph बॉलर का करियर

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024 में अरुणाचल प्रदेश और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 48.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 12.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। मैच में बेहतरीन शतकीय खेलने के लिए अनमोल प्रीत सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें पंजाब क्रिकेट टीम के बेहतरी खिलाड़ी अनमोल प्रीत सिंह के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 57 लिस्ट ए मैचों की 52 पारियों में 40.02 की औसत और 92.52 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 1881 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 11 मर्तबा अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं। लिस्ट ए मैचों में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए एक बार 141 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।

इसे भी पढ़ें – T20I इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के पड़ोसी मुल्क की थू-थू हो गई, पूरी टीम 8 रन पर ऑल आउट, 6 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!