Posted inक्रिकेट (Cricket)

Hong Kong Sixes टूर्नामेंट के लिए 7 भारतीय खिलाड़ियों के नाम का हुआ ऐलान, दिनेश कार्तिक कप्तान, अश्विन उपकप्तान

Hong Kong Sixes टूर्नामेंट के लिए 7 भारतीय खिलाड़ियों के नाम का हुआ ऐलान, दिनेश कार्तिक कप्तान, अश्विन उपकप्तान

Team India For Hong Kong Sixes: चीन में 7 नवंबर से क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है, क्योंकि हांगकांग सिक्सेस 2025 का आयोजन होने वाला है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रहा गया है। एक के बाद एक सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें अब भारतीय टीम का नाम भी शामिल हो गया है।

नियम के मुताबिक एक टीम अधिकतम 7 खिलाड़ियों को ही स्क्वाड में चुन सकती है। इसी वजह से भारत ने भी 7 खिलाड़ियों का चयन किया है।

Hong Kong Sixes के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Hong Kong Sixes के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Hong Kong Sixes 2025 के लिए भारत का स्क्वाड एक साथ घोषित नहीं हुआ, बल्कि एक के बाद एक 7 खिलाड़ियों के नाम आने से पूरा हुआ। शुरुआत में दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन का नाम सामने आया। इसके बाद, स्टुअर्ट बिन्नी और भरत चिपली के टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने की पुष्टि हुई।

वहीं, अब भारत के स्क्वाड में 3 और खिलाड़ी शामिल हो गए हैं। इन खिलाड़ियों में अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम और प्रियांक पांचाल शामिल हैं। इस तरह इन 7 खिलाड़ियों पर खिताब जिताने की जिम्मेदारी होगी।

दिनेश कार्तिक को Hong Kong Sixes के लिए बनाया गया टीम इंडिया का कप्तान 

Hong Kong Sixes के लिए भारत का स्क्वाड भले ही अभी कन्फर्म हुआ हो लेकिन कप्तान के नाम की पुष्टि काफी समय पहले हो गई थी। इस बार दिग्गज भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाया गया है। कार्तिक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटर और बल्लेबाजी कोच भी हैं।

कार्तिक को कप्तानी का बहुत ही ज्यादा अनुभव है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लंबे समय तक कप्तानी की है और कई खिताब भी जीते हैं। अब उनके ऊपर हांगकांग सिक्सेस में टीम इंडिया को खिताब जिताने का दारोमदार होगा।

रविचंद्रन अश्विन को मिली Hong Kong Sixes के लिए भारत की उपकप्तानी

Hong Kong Sixes के आगामी संस्करण के लिए टीम इंडिया ने आधिकारिक तौर पर उपकप्तान का नाम घोषित नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है यह भूमिका अनुभवी रविचंद्रन अश्विन निभाएंगे। अश्विन भी दिनेश कार्तिक की स्टेट टीम तमिलनाडु की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा, उनके पास आईपीएल में भी कैप्टेंसी का अनुभव है।

अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया था। वहीं, इस साल उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद, अश्विन ने ILT20 ऑक्शन में अपना नाम दिया था लेकिन वहां उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। हालांकि, इस साल के अंत में अश्विन का जलवा बिग बैश लीग में दिखेगा। अश्विन को सिडनी थंडर ने साइन किया है। यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम के लिए खेल चुका कोई मेंस क्रिकेटर इस लीग में हिस्सा लेगा।

Hong Kong Sixes 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

दिनेश कार्तिक (कप्तान), आर अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम और प्रियांक पांचाल

हांगकांग सिक्सेस 2025 में 12 टीमें होंगी शामिल

हांगकांग सिक्सेस के आगामी सीजन में भी 12 टीमें नजर आएंगी। इन टीमों में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, यूएई, कुवैत, हांगकांग चीन भी शामिल है। इन सभी को चार पूल में बांटा गया है। टीम इंडिया पूल सी में है, जिसमें उसके पाकिस्तान और कुवैत भी शामिल है। यह टूर्नामेंट 9 नवंबर तक चलेगा।

FAQs

हांगकांग सिक्सेस 2025 की शुरुआत कब से होनी है?
हांगकांग सिक्सेस 2025 की शुरुआत 7 नवंबर से होनी है।
हांगकांग सिक्सेस 2025 में टीम इंडिया का पहला मैच किस टीम के खिलाफ है?
हांगकांग सिक्सेस 2025 में टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें: ना कोई बदलाव, ना नई तलाश! बोर्ड ने प्रेस रिलीज कर कहा 2027 तक यही Captain करेगा टीम की अगुवाई

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!