चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ 7 भारतीय खिलाड़ी कर गए डेब्यू, जानें सभी के नाम 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज भले ही कल से हुआ हो लेकिन क्रिकेट प्रेमी भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले का इंतजार कर रहे थे। आज दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। आज टूर्नामेंट(Champions Trophy 2025) का दूसरा मैच है।

खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टूर्नामेंट एक साथ 7 भारतीय खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। यहां देखें खिलाड़ियों की लिस्ट।

7 भारतीय खिलाड़ियों का डेब्यू

चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ 7 भारतीय खिलाड़ी कर गए डेब्यू, जानें सभी के नाम 2
पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेला जा रहा है। 8 साल बाद इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) का आयोजन हुआ है। ऐसे में इस बार की टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो पहली बार यह टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) खेल रहे हैं। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ 7 खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे हैं। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और हर्षित राणा चैंपियंस ट्रॉफी में अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा इससे पहले भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं।

11वीं बार हारे टॉस

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रही टीम इंडिया टॉस हार गई। ये कोई पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा टॉस हारे हों। इससे पहले 10 दफा वो टॉस हार चुके हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया लगातार टॉस हारते आई है। हालांकि देखने वाली बात ये है कि टॉस हारने के बाद गेंदबाजी करने वाली टीम इंडिया कैसे बांग्लादेशी खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाती है।

टीम में मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज हैं। तो वहीं टीम का बैटिंग ऑर्डर भी कमाल का है। टीम के बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आ सकते हैं। वहीं नंबर तीन पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवे नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़े: रोहित-कोहली-जडेजा ही नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 11 भारतीय खिलाड़ी