T20 World Cup 2026: टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टूर्नामेंट खेलने के लिए अमेरिका गई हुई है। तीन मुकाबले भारत ने जीतकर सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब भारत को अगला मैच कनाडा के खिलाफ खेलना है और इसके बाद सुपर 8 शेड्यूल शुरू हो जाएगा। हालांकि, इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) को लेकर भी बातें तेज हो गई हैं। खबर ये है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। आइये जानते हैं कैसे ?
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड T20 World Cup 2026 से हुई बाहर
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में सिर्फ वही टीमें भाग ले पाएंगी, जो सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत और श्रीलंका मेजबान होने के कारण क्वालीफाई कर चुके हैं लेकिन बाकि की टीम को इसके लिए मेहनत करनी होगी।
The teams reaching the Super 8 round will directly qualify for the 2026 T20 World Cup which will be played in India & Sri Lanka 🔥 #T20WorldCup
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 13, 2024
हालांकि, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में खेल पाएंगी या नहीं, ये कहना मुश्किल लगता है कि कीवी टीम को बाहर हो चुकी है जबकि पाकिस्तान भी लगभग बाहर है क्योंकि इस टीम ने 3 में से एक मैच जीते हैं और अगला मैच आयरलैंड से है। साथ ही बाबर की टीम दूसरी टीमों पर भी निर्भर है। ऐसे में अगर आयलैंड के खिलाफ पाकिस्तान हार जाए या बारिश के कारण मैच रद्द हो जाए, तो पाकिस्तान अगला वर्ल्ड कप शायद ही खेल पाएगा।
इस तरीके से T20 World Cup 2026 खेल सकती हैं टीमें
गौरतलब है कि अगर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें अगर सुपर 8 इस सीजन नहीं खेल पाती हैं, तो उनके सामने सिर्फ एक ही विकल्प बचेगा और उसी विकल्प से ये टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का टूर्नामेंट खेल पाएंगी। अगर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को अगला टूर्नामेंट खेलना है, तो उन्हें क्वालीफायर के मुकाबले खेलने होंगे।
क्वालीफायर मैचों में जीत दर्ज करने के बाद ये टीमें अगला टूर्नामेंट खेल सकती है और क्वालीफायर में भी ये हार गईं तो वेस्टइंडीज की तरह ये टीमें भी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो सकती हैं। वेस्टइंडीज 2023 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था।
श्रीलंका-भारत के आलावा अब तक ये टीमें कर चुकी क्वालीफाई
आपको बता दें कि मेजबान होने का फायदा तो श्रीलंका और भारत को मिल ही चुका है। इसके साथ ही अब तक 3 और ऐसी टीमें हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। ये तीन टीमें ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका हैं। भारत भी क्वालीफाई सुपर 8 में कर चुका है और मेजबानी का फायदा तो है ही जबकि श्रीलंका बाहर हो चुकी है लेकिन मेजबान होने का फ़ायदा उन्हें मिला है। वहीं, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान भी रेस में बनी हुई हैं। अब देखना होगा कि और कौन सी टीमें हैं, जो सुपर 8 में जगह बनाती हैं।
ये भी पढें: शिवम दुबे की पारी ने बर्बाद किया इन 2 भारतीय बल्लेबाजों का करियर, भरी जवानी में संन्यास लेने की आई नौबत