Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अचानक टीम इंडिया से जुड़ा 26 साल का खिलाड़ी, बनेगा रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार

T20 World Cup

T20 World Cup: एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए रोहित शर्मा की टीम में 26 वर्षीय खतरनाक क्रिकेटर को जगह मिली है, जो विराधी टीम के पसीने छुड़ा देने का दम रखता है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी को मौका देते हैं, तो टीम इंडिया के लिए यह खिलाड़ी सबसे बड़ा हथियार बन सकता है।

T20 World Cup में मौका मिलते हीं तूफान लाएगा यह खिलाड़ी

Rinku Singh

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है, जिसमें चार बल्लेबाज, दो विकेटकीपर बल्लेबाज और चर ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसके अलावा टीम में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज को मौका दिया है। इसके अलावा चार रिजर्व खिलाड़ियों को चुना गया है। रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी शामिल हैं, ऐसे में रिंकू सिंह को अगर मौका मिलता है, तो वें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं।

Rinku Singh को इस तरह मिल सकता है T20 World Cup में मौका

रिंकू सिंह (Rinku Singh) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई है। ऐसे में अगर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दौरान कोई भी भारतीय बल्लेबाज चोटिल होता है, तो उसकी जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका मिलना तय है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अब तक टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में रिंकू सिंह टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। रिंकू सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 15 टी20आई मैचों में 176 के अधिक की स्ट्राइक रेट से 89.0 की औसत से 356 रन बनाए हैं। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक उनका शानदार प्रदर्शन टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बना सकता है।

यह भी पढें: VIDEO: IPL 2025 में भी मुंबई इंडियंस से खेलने के लिए रोहित को मनाती दिखी नीता अंबानी, रोहित ने साफ़-साफ़ मालिकन को दे दिया ये जवाब

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!