Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6,6…… T20 में 350 रन की साझेदारी, इस देश के ओपनर्स ने रचा इतिहास, कर गए असंभव सा कारनामा

6,6,6,6,6,6,6...... T20 में 350 रन की साझेदारी, इस देश के ओपनर्स ने रचा इतिहास, कर गए असंभव सा कारनामा

T20 Cricket Record Partnership: क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो साझेदारी की अहम भूमिका होती है। दो बल्लेबाजों के बीच जितनी बड़ी साझेदारी होती है, टीम की स्थिति उतनी ही मजबूत हो जाती है। बड़ी साझेदारी हमें ज्यादातर टेस्ट और वनडे में देखने को मिलती हैं, क्योंकि इन दो फॉर्मेट में टी20 की तुलना में ओवर ज्यादा होते हैं।

हालांकि, हम आपको इस लेख में एक ऐसे टी20 मुकाबले के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां ओपनर्स ने 350 रन की साझेदारी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया और विरोधियों की हालत खराब कर दी।

इस देश के ओपनर्स ने T20 मैच में बनाया साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

6,6,6,6,6,6,6...... T20 में 350 रन की साझेदारी, इस देश के ओपनर्स ने रचा इतिहास, कर गए असंभव सा कारनामा

टी20 मैच में कभी-कभी दो टीमें मिलकर भी मैच में 350 का स्कोर नहीं बना पाती हैं लेकिन एक ऐसा मैच हुआ, जिसमें एक टीम के ओपनर्स ने ही मिलकर 350 रनों की साझेदारी कर डाली और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जी हां, साल 2023 में अर्जेंटीना की महिला टीम ने चिली की महिला टीम की मेजबानी की थी।

दोनों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी लेकिन इसमें सिर्फ अर्जेंटीना के बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहा था। पहले मैच में अर्जेंटीना ने 400 से ज्यादा का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया। वहीं, ओपनर लुसिया टेलर और अल्बर्टिना गैलन ने महिला टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

लुसिया और अल्बर्टिना ने की महिला T20 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

13 अक्टूबर को सेंट एल्बंस क्लब, ब्यूनस आयर्स में खेले गए सीरीज के पहले मैच में अर्जेंटीना ने टॉस गंवा दिया लेकिन इसके बाद हर चीज उसके पक्ष में रही। गेंदबाजी करने उतरी चिली की टीम की हालत ओपनर लुसिया टेलर और अल्बर्टिना गैलन की जोड़ी ने खराब कर दी। इन दोनों ने पहले शतकीय साझेदारी पूरी की, फिर 200 और 300 का भी आकंड़ा पार कर लिया।

लुसिया और अल्बर्टिना ने 150 गेंदों में 350 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की और अपनी टीम को ऐतिहासिक टोटल तक ले जाने में अहम भूमिका अदा की। लुसिया ने सिर्फ 84 गेंदों में 27 चौकों की मदद से 169 रनों की धुआंधार पारी खेली, जो महिला टी20 में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर भी है। वहीं, अल्बर्टिना ने 84 गेंदों में 145 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 23 चौके शामिल रहे।

अर्जेंटीना की पारी में नहीं लगा एक भी छक्का

अर्जेंटीना के लिए ओपनर्स की रिकॉर्ड पार्टनरशिप के बाद नंबर 3 पर आईं मारिया कास्टिनीरास ने भी तूफानी बल्लेबाजी की और 16 गेंदों में 250 के स्ट्राइक रेट से 40 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके शामिल रहे। इस तरह अर्जेंटीना ने 20 ओवर में 427/1 का स्कोर बनाया, जो महिला टी20 में किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ा टोटल भी है।

हालांकि, इतनी धुआंधार बल्लेबाजी के बावजूद अर्जेंटीना की पारी में किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से एक भी छक्का नहीं देखने को मिला, जो अपने आप में आश्चर्य की बात है। तीनों ही बल्लेबाजों ने सिर्फ चौकों में डील किया और छक्का एक भी नहीं लगाया।

अर्जेंटीना ने महिला टी20 में रनों के लिहाज से दर्ज की सबसे बड़ी जीत

428 के असंभव से लक्ष्य का पीछा करते हुए चिली की टीम थोड़ा सा भी संघर्ष नहीं कर पाई और पूरी टीम 100 रनों के अंदर ही ढेर हो गई। चिली ने 15 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर सिर्फ 63 रन बनाए। इस तरह अर्जेंटीना ने 364 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और महिला टी20 में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी बना दिया।

FAQs

किस देश के ओपनिंग बल्लेबाजों ने T20 मैच में 350 रनों की साझेदारी की?
अर्जेंटीना के ओपनिंग बल्लेबाजों ने T20 मैच में 350 रनों की साझेदारी की।
अर्जेंटीना की महिला ओपनर्स ने किस देश के खिलाफ T20 में रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की?
अर्जेंटीना की महिला ओपनर्स ने चिली के खिलाफ T20 में रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 में इस वजह से चिन्नास्वामी में एक भी मैच नहीं खेलेगी RCB, इस मैदान पर खेलेगी अपने घरेलू मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!