युवराज सिंह (Yuvraj Singh): भारत की मेजबानी में अभी हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर रिकॉर्ड बार 6वीं बार वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया।
जबकि अब वर्ल्ड कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। क्योंकि, टीम का शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी भयंकर बीमारी से गुजर रहा है। जबकि बता दें कि, साल 2011 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी भयंकर बीमारी से गुजरे थे।
इस खिलाड़ी को हुई भयंकर बीमारी
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम के स्क्वाड में ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमेरून ग्रीन भी शामिल थे। लेकिन अब उनके लिए एक बुरी खबर सामने आई है और वह किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। बता दें कि, अभी हाल ही में कैमेरून ग्रीन ने क्रिकेट 7 से एक इंटरव्यू में कहा कि,
“जब मेरा जन्म हुआ तो मेरे माता-पिता को बताया गया कि मुझे क्रोनिक किडनी रोग है। क्रोनिक किडनी रोग मूल रूप से आपके गुर्दे के स्वास्थ्य कार्य की एक प्रगतिशील बीमारी है। दुर्भाग्य से, मेरी किडनी अन्य किडनी की तरह रक्त को फ़िल्टर नहीं करती है। वे इस समय लगभग 60% पर हैं जो चरण दो है।”
युवराज सिंह को हुआ था कैंसर
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने साल 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीताने में अहम रोल निभाया था। बता दें कि, वर्ल्ड कप मैच के दौरान युवराज सिंह को खून की उल्टी हुई थी। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मैच खेला था। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद युवराज सिंह ने अमेरिका में अपने कैंसर का इलाज कराया था। जिसके बाद उन्होंने दोबारा क्रिकेट खेलना शुरू किया था।
पाकिस्तान के साथ सीरीज खेल रही है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय पाकिस्तान के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है। लेकिन इस मुकाबले में कैमेरून ग्रीन को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। जबकि आईपीएल 2024 में कैमेरून ग्रीन रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि, आरसीबी ने ग्रीन को 17.5 करोड़ में मुंबई इंडियंस से अपनी टीम में ट्रेड कर लिया है। जबकि वर्ल्ड कप 2023 में भी ग्रीन का मिला जुला प्रदर्शन रहा था।