Rohit Sharma: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आयोजन 22 मार्च से होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिस वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अचानक ही अपने सबसे बेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अगला कप्तान बना दिया है। जिसके बाद से ही सभी हिटमैन फैंस काफी दुःखी हैं, मगर अब और ज्यादा दुःखी होने की कोई बात नहीं है, क्योंकि उनके पसंदीदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर मुंबई की कप्तानी करने वाले हैं।
एक बार फिर मिली Rohit Sharma को मुंबई इंडियंस की कप्तानी!
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने बीते 3 सीजन से एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है, जिस वजह से आईपीएल 2024 से पहले ही मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान पद से हटा दिया है और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी है। यह खबर सुनते ही सभी फैंस काफी दुःखी हो गए हैं और लगातार मुंबई के फैसले का विरोध कर रहे हैं। मगर अब उन्हें दुःखी होने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि हिटमैन की एक बार फिर बतौर कप्तान टीम में वापसी हो रही है। जिसका कारण हार्दिक का चोटिल होना है।
हार्दिक के चोटिल होने की वजह से खुली रोहित की किस्मत!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2024 के शुरूआती कई मुकाबले मिस कर सकते हैं। जिस वजह से उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही कप्तानी सौंपी जाएगी। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। मगर डॉक्टर्स की मानें तो हार्दिक को अभी लम्बा आराम करना पड़ेगा।
हार्दिक को वर्ल्ड कप के दौरान लगी थी चोट
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान पैरों से गेंद रोकने की कोशिश में हार्दिक के एंकल इंजरी हो गई थी। जिसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। हार्दिक के एंकल का लिगामेंट 1 फटने की वजह से उन्हें वापसी करने में काफी समय लग सकता है। जिस वजह से एक्सपर्ट्स द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह आईपीएल के शुरूआती मुकाबले मिस कर सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या होता है। लेकिन अगर बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते हैं। तो यह फैंस के लिए काफी अच्छी खबर होगी।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद खत्म हो गया इस खिलाड़ी का करियर, अब कभी नहीं खेल पायेगा टीम इंडिया के लिए