A day before IPL, CSK and Punjab changed their captains, removed Dhoni-Dhawan and handed over command to these 2 youngsters.

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत होने में महज 1 दिन का समय बचा हुआ है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआत को लेकर क्रिकेट फैंस काफी रोमांचित हैं। क्योंकि, दुनिया की सबसे महंगी और रोमांचक लीग में अब क्रिकेट फैंस को लगभग 2 महीने लगातार एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिलेगा।

बता दें कि, आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जाना है। जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होनी है। वहीं, आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले सीएसके और पंजाब किंग्स की टीम ने अपने कप्तान बदल दिए हैं।

Advertisment
Advertisment

सीएसके ने ऋतुराज को बनाया कप्तान!

IPL के एक दिन पहले CSK और पंजाब ने बदले अपने कप्तान, धोनी-धवन को हटा इन 2 युवाओं को सौंपी कमान 1

बता दें कि, आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को ही अपना कप्तान चुना है। लेकिन अब आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले सीएसके ने अपना कप्तान बदल दिया है और ऋतुराज गायकवाड़ को बना दिया है। हालांकि, हम इस बात की कोई पुस्टि नहीं करते हैं। ऐसा सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है।

क्योंकि, आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले ट्रॉफी के साथ सभी टीमों के कप्तान का फोटो क्लिक हुआ है। जिसमें टीम के कप्तान धोनी कहीं नहीं नज़र आ रहे हैं और सीएसके टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ फोटो में दिख रहे हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, धोनी की जगह अब ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

धवन से भी छीनी गई कप्तानी!

बता दें कि, आईपीएल के सभी कप्तान ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं। लेकिन पंजाब किंग्स के ऑफिसियल कप्तान शिखर धवन भी इस फोटो में नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके बाद सभी का मानना है कि, पंजाब किंग्स ने आईपीएल शुरू होने से पहले धवन से कप्तानी छीन ली है।

इस बार ट्रॉफी के साथ शिखर धवन नहीं बल्कि पंजाब किंग्स टीम की तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा नजर आ रहे हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, धवन को कप्तानी से हटा दिया गया है और जितेश शर्मा को कप्तान बना दिया गया है। हालांकि, अब देखना होगा कि, इस बात में कितनी हकीकत हैं।

दोनों युवा खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन

बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2020 में डेब्यू किया था। जिसके बाद से उनका हर एक सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ अबतक आईपीएल में 52 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने अबतक 39 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 1797 रन बनाए हैं।

गायकवाड़ अबतक आईपीएल में 1 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुकें हैं। वहीं, जितेश शर्मा का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है और उन्होंने पिछले सीजन पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। जितेश शर्मा अबतक आईपीएल में 26 मैचों में 159 की स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए हैं।

Also Read: CSK को धूल चटाने के लिए RCB ने भरी हुंकार, 4 खतरनाक विदेशी खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में एंट्री, तो नए अंदाज में दिखेंगे किंग कोहली