PSL: पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग का 9वां सीजन खेला जा रहा है। उसी के तहत बीते दिन लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस मैच को क्वेटा की टीम ने जीत लिया। हालांकि पीएसएल (PSL) में हुए इस मैच के बाद एक हैरतअंगेज वाकये ने सनसनी मचा दी। दरअसल क्वेटा के खिलाड़ी मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को स्टेडियम में मौजूद एक फैन ने फिक्सर कह दिया। इसके बाद इस खिलाड़ी ने उस प्रशंसक की जमकर खबर ली।
PSL में मोहम्मद आमिर के साथ हुई बदसलुकी
पिछले दिनों पीएसएल (PSL) में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मुकाबले के बाद एक अप्रिय घटना हो गई। दरअसल क्वेटा के खिलाड़ी मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) मुकाबला खत्म होने के बाद अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे। स्टेडियम में मौजूद दर्शक उनका नाम लेकर उनकी हौसलाफजाई कर रहे थे। तभी उस भीड़ में एक शख्स ने उन्हें फिक्सर-फिक्सर कहकर पुकारना शुरु कर दिया। तब तक वह प्लेयर आगे बढ़ चुके थे, मगर ये सुनने के बाद वह वापस पलटे और उस के पास पहुंच गए।
Mohammad Amir ने उस शख्स की लगाई क्लास
उस शख्स द्वारा अपने लिए कहे गए भद्दे कमेंट सुन मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) आपे से बाहर हो गए। उन्होंने उस फैन के पास आकर उसकी जमकर क्लास लगाई। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “घर से यही सीख के आते हो..”। बता दें कि इस खिलाड़ी का नाम 2010 लॉर्ड्स टेस्ट में इग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग जैसे घिनौने अपराध में आ गया था। इसके बाद आईसीसी ने उनपर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया था।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत
कराची के मैदान पर बीते 10 फरवरी को पीएसएल (PSL) में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई लाहौर की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में क्वेटा की टीम को एक समय जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 4 रन बनाने थे। क्रीज पर मौजूद मोहम्मद वसीम जूनियर ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को एक यादगार जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल बने कप्तान, ईशान-अय्यर की हुई वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित