a-fan-proposed-RCB's smriti-mandhana-and-ellyse-perry-for-marriage-is-going-viral

RCB: क्रिकेट का रोमांच इस समय हर एक फैन के सिर चढ़कर बोल रहा है। दरअसल भारत में वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) चल रहा है। उसी के तहत मैच नंबर-7 आरसीबी (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली ने मुकाबले को 25 रनों से जीत लिया। इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक दर्शक ने जमकर सुर्खियां बटोरी। दरअसल उसने आरसीबी की दो खिलाड़ियों स्मृति मंधाना और एलिस पेरी को एक साथ शादी का प्रस्ताव दे डाला। आइए विस्तार से ये दिलचस्प वाकया जानते हैं।

स्मृति मंधाना और एलिस पेरी को किया प्रपोज

Smriti Mandhana Ellyse Perry
Smriti Mandhana Ellyse Perry
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में 29 फरवरी को आरसीबी (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थी। इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। दरअसल यह कारनामा एक आरसीबी के फैन ने किया था। उसने इस टीम की दो खिलाड़ियों स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और एलिस पेरी (Ellyse Perry) को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। अपने दोनों हाथ से उस फैन ने एक पोस्टर पकड़ रखा था। इसमें लिखा था, “स्मृति और पेरी, क्या तुम दोनों मुझसे शादी करगी”। इंटरनेट पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है। फैंस इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ईशान किशन-श्रेयस अय्यर की इस हरकत पर पूर्व कप्तान को आया भयंकर गुस्सा, कहा-इतनी बड़ी मूर्खता वो कैसे…?

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों RCB को मिली पहली हार

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

बेंगलुरु के चिन्नस्वामी स्टेडियम में मैच नंबर-7 के तहत आरसीबी (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले खेलने आई दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। शेफाली वर्मा ने लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका। इसके जवाब में आरसीबी की ओर से स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 74 रन ठोके। हालांकि इसके बावजूद आरसीबी (RCB) आखिरी में मैच 25 रनों से गंवा बैठी। बता दें कि यह उनकी डब्लूपीएल में पहली शिकस्त है। अंक तालिका में वह इस समय दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।

 

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस से निकाले जाने के बाद IPL 2025 में इन 3 टीमों की कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा, नीता-हार्दिक का तोड़ेंगे घमंड