RCB: क्रिकेट का रोमांच इस समय हर एक फैन के सिर चढ़कर बोल रहा है। दरअसल भारत में वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) चल रहा है। उसी के तहत मैच नंबर-7 आरसीबी (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली ने मुकाबले को 25 रनों से जीत लिया। इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक दर्शक ने जमकर सुर्खियां बटोरी। दरअसल उसने आरसीबी की दो खिलाड़ियों स्मृति मंधाना और एलिस पेरी को एक साथ शादी का प्रस्ताव दे डाला। आइए विस्तार से ये दिलचस्प वाकया जानते हैं।
स्मृति मंधाना और एलिस पेरी को किया प्रपोज
Marriage proposal for Smriti Mandhana & Ellyse Perry
📸:- Jio Cinema#SmritiMandhana #RCBWvDCW #WPL2024 #EllysePerry pic.twitter.com/JLXztRZiJM
— SportsTiger (@The_SportsTiger) February 29, 2024
यह भी पढ़ें: ईशान किशन-श्रेयस अय्यर की इस हरकत पर पूर्व कप्तान को आया भयंकर गुस्सा, कहा-इतनी बड़ी मूर्खता वो कैसे…?
दिल्ली कैपिटल्स के हाथों RCB को मिली पहली हार
बेंगलुरु के चिन्नस्वामी स्टेडियम में मैच नंबर-7 के तहत आरसीबी (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले खेलने आई दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। शेफाली वर्मा ने लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका। इसके जवाब में आरसीबी की ओर से स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 74 रन ठोके। हालांकि इसके बावजूद आरसीबी (RCB) आखिरी में मैच 25 रनों से गंवा बैठी। बता दें कि यह उनकी डब्लूपीएल में पहली शिकस्त है। अंक तालिका में वह इस समय दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।