Posted inक्रिकेट (Cricket)

राज से पूरी तरह उठ गया पर्दा, जानें 13 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ रोहित-विराट खेलेंगे या नहीं

राज से पूरी तरह उठ गया पर्दा, जानें 13 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ Rohit-Virat खेलेंगे या नहीं

Big Update On Rohit-Virat: रोहित शर्मा-विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में वापसी की और 3 वनडे मैचों की सीरीज में खेलते नजर आए। इस सीरीज में दोनों का बल्ला आखिरी मैच में चला और भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की।

अब भारत की अगली वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका से है। इस सीरीज से पहले इंडिया ए को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भी 3 वनडे खेलने हैं। इन मुकाबलों में रोहित-विराट खेलने या नहीं, इससे पर्दा उठ गया है।

दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ Rohit-Virat खेलेंगे या नहीं, आया बड़ा अपडेट

राज से पूरी तरह उठ गया पर्दा, जानें 13 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ Rohit-Virat खेलेंगे या नहीं

दरअसल, रोहित-विराट (Rohit-Virat) अब टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से रिटायर हो गए हैं। इसी वजह से ये दोनों सिर्फ एक ही फॉर्मेट के प्लेयर रह गए हैं। ऐसे में रोहित-विराट के पास मैच में गेम टाइम का ज्यादा मौका नहीं रहता है, जिसकी वजह से इन्हें दिक्कत भी होती है। इसका उदाहरण हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में देखने को मिला था, जहां नेट्स में कड़े अभ्यास के बावजूद मैच में कंगारू गेंदबाजों के सामने गेम टाइम की कमी दिखी।

इसी वजह से माना जा रहा था कि भारत दौरे पर आ रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज से पहले रोहित-विराट (Rohit-Virat) हमें दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं लेकिन अब ये दोनों इंडिया ए के लिए नहीं खेलेंगे। इसके पीछे हालिया रिपोर्ट में अहम वजह सामने आई है।

खास वजह से रोहित-विराट के दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे खेलने की संभावना नहीं

रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 13 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई एक या दो दिन में इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान करने वाला है। उसमें किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, ये तो स्क्वाड की घोषणा के बाद ही पता चलेगा लेकिन जानकारी के अनुसार इसमें रोहित-विराट (Rohit-Virat) का नाम नहीं होगा। माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए की वनडे सीरीज के लिए खास योजना बनाई है।

इसी वजह से दोनों दिग्गज रोहित-विराट (Rohit-Virat) को स्क्वाड में नहीं चुना जाएगा। ऐसे में अब रोहित-विराट हमें सीधे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से होने वाली वनडे सीरीज में ही भारतीय टीम के लिए एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। दोनों के लिए ही यह सीरीज काफी अहम होने वाली है, क्योंकि 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले सीरीज दर सीरीज इनके प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ मल्टी-फॉर्मेट मुकाबले खेल रही है इंडिया ए

बता दें कि इंडिया ए को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 2 चार दिवसीय मैच और 3 वनडे खेलने हैं। पहला चार दिवसीय मैच 2 नवंबर को समाप्त हुआ, जिसमें इंडिया ए ने जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरा मैच 6 नवंबर से होना है। इन दोनों ही मुकाबलों का वेन्यू बेंगलुरु में स्थित बीसीसीआई का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है।

वहीं, इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले राजकोट में खेले जाएंगे। सीरीज की शुरुआत 13 नवंबर से होगी। वहीं, दूसरा मैच 16 नवंबर और तीसरा व आखिरी मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।

FAQs

रोहित-विराट दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ क्यों नहीं खेलेंगे?
रोहित-विराट दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इसलिए नहीं खेलेंगे, क्योंकि चयन समिति ने वनडे मैचों को लेकर खास योजना बना रखी है।
रोहित-विराट की वापसी मैदान पर कब हो सकती है?
रोहित-विराट की वापसी मैदान पर 30 नवंबर के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 308 का स्ट्राइक रेट, 188 बाउंड्री, Rohit-Virat से भी खतरनाक निकला ये बल्लेबाज, Red Ball Cricket में बनाए 1009 रन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!