A mountain of sorrow fell on Indian fans amid Visakhapatnam Test, suddenly these 3 players retired from Test

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है, जोकि विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने अभी तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जिससे वह जीत के काफी करीब पहुंच गई है। यही कारण है कि सभी भारतीय फैंस काफी खुश हैं। लेकिन भारत के 3 खिलाड़ियों ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला करके फैंस की खुशी को दुःख में बदल दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन हैं।

ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं टेस्ट से संन्यास!

A mountain of sorrow fell on Indian fans amid Visakhapatnam Test, suddenly these 3 players retired from Test

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2018 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था, जिसके बाद से ही उन्हें टेस्ट टीम में कभी वापसी का मौका नहीं मिला है। और वाइट बॉल क्रिकट में भी उन्हें अंतिम बार साल 2022 में मौका मिला था। ऐसे में अब वह कभी भी टेस्ट के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। साथ ही उनकी उम्र भी करीब 38 साल हो गई है। और इस उम्र में वापसी कर पाना काफी मुश्किल है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने साल 2018 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था और उसके बाद से ही वह टेस्ट टीम में शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें टीम से नहीं निकाला है। बल्कि वह खुद टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma)

भारत के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में शुमार ईशांत शर्मा ने साल 2021 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था और उसके बाद से उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है। साथ ही लगातार टीम इंडिया में एक के बाद एक युवा गेंदबाजों की एंट्री हो रही है। जिसके चलते ईशांत का वापसी कर पाना मुश्किल है। यही कारण है कि वह कभी भी टेस्ट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। हालांकि तीनों खिलाड़ियों ने अभी तक इसको लेकर कोई बात नहीं कही है। जिस वजह से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से गद्दारी कर न्यूजीलैंड से खेल रहा ये भारतीय खिलाड़ी, अफ्रीका के खिलाफ पहले ही मैच में शतक ठोक मचा दी सनसनी