A mountain of troubles fell on Rinku Singh, out of Sri Lanka tour, this Indian player will replace him

रिंकू सिंह (Rinku Singh): टीम इंडिया को जिम्बाब्वे दौरे के बाद अब श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका के साथ सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है। टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।

जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। जबकि श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया बहुत जल्द ही रवाना हो सकती है। लेकिन श्रीलंका दौरा शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) बिना एक भी मैच खेले ही सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Rinku Singh हो सकते हैं बाहर

रिंकू सिंह पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, श्रीलंका दौरे से बाहर, ये भारतीय खिलाड़ी करेगा रिप्लेस 1

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जगह मिली है। लेकिन अब रिंकू सिंह को टी20 सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सकता है।

क्योंकि, टीम इंडिया के स्क्वाड में सीनियर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। जिसके चलते हार्दिक ही तीनों ही मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जिसके चलते रिंकू सिंह को बेंच पर ही बैठे रह सकते हैं। रिंकू सिंह का जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन मिला जुला रहा था।

नहीं बन सकती है प्लेइंग 11 में जगह

टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जिसके चलते रिंकू सिंह की प्लेइंग 11 में जगह बननी मुश्किल लग रही है। श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया और शुभमन गिल को उपकप्तान जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना कंफर्म है।

Advertisment
Advertisment

जबकि यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को भी मौका मिलना तय है। जिसके चलते रिंकू सिंह की टीम में जगह नहीं बन पा रही और उन्हें श्रीलंका दौरे पर वॉटर बॉय का काम करना पड़ सकता है।

रिंकू सिंह का जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रदर्शन

अभी हाल ही में खेले गए जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में रिंकू सिंह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। क्योंकि, रिंकू सिंह जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। हालांकि, उन्होंने इसके बाद 48 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जबकि बाकी 2 मैचों में रिंकू 1 और 11 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद बदला जाएगा टीम इंडिया का ODI और टेस्ट कप्तान, गिल नहीं, बल्कि गंभीर को आइडल मानने वाला होगा कैप्टन