ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारतीय टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया पहले ही श्रीलंका पहुंच चुकी है और टीम जमकर अभ्यास कर रही है। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को करना है।
जबकि पहली बार नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस दौरे पर नजर आएंगे। बता दें कि, श्रीलंका सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, पंत इस सीरीज से बिना खेले ही बाहर हो सकते हैं।
Rishabh Pant हो सकते हैं बाहर
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे। जिसके बाद अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में मौका दिया गया है।
हालांकि, ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है। क्योंकि, उनकी इस दौरे पर प्लेइंग 11 में जगह मुश्कल नजर आ रही है। जिसके चलते पंत एक भी मैच नहीं खेल सकते हैं और उन्हें बड़ा झटका लग सकता है।
पंत की जगह इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
बता दें कि, टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा हैं। जबकि संजू सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है।
जिसके चलते संजू सैमसन को ही टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव मौका दे सकते हैं। जबकि वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि, केएल राहुल का वनडे फॉर्मेट में पिछले 3 सालों से शानदार रहा है। जिसके चलते राहुल को ही वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है।
Rishabh Pant हमेशा के लिए हो सकते हैं बाहर
बता दें कि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अबतक 74 टी20 मैचों में मौका दिया जा चुका है। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उन्होंने अबतक 126 की स्ट्राइक रेट और 22 की औसत से 1158 रन बनाए हैं। जबकि उनके नाम 64 पारियों में महज 3 अर्धशतक है। जिसके चलते अब ऋषभ पंत को टी20 फॉर्मेट से बाहर किया जा सकता है।