A mountain of troubles fell on Virat Kohli, an important member of the family is fighting the battle of life and death in the hospital.

भारत और इंग्लैंड (India- England) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले ही शुरू के दो मैचों के लिए निजी  कारणो का हवाला  देकर टीम से अपना नाम वापस ले लिया  था। विराट कोहली के नाम वापस लेने पर तमाम  तरह के कयाल लगाए जा रहे थे, लेकिन अब जो मीडिया में खबरें आ रही उससे हर कोई हैरान हो गया है।

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) की मां की तबियत खराब है, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा हैस ऐसे विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच में भी उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। हालांकि विराट कोहली की ओर इस खबर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

विराट की मां अस्पताल में हैं भर्ती

विराट कोहली पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, परिवार का अहम सदस्य अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी-मौत की जंग 1

सूत्रों की माने तो विराट कोहली (Virat Kohli) की मां अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी मां की तबियत  कितनी सीरियस है इसकी जनाकारी नहीं है। लेकिन विराट के  ज्यादा दिनों की क्रिकेट छुट्टी लेने की वजह से  लगता कुछ ज्यादा सीरियस कंसर्न हो। विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पिता को बचपन में ही खो दिए थे। तक विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम दिल्ली के लिए मैच खेल रहे थे।

पिता के मौत की खबर मिलने के बाद भी विराट कोहली मैदान में डटे  रहे। दिन भर बल्लेबाजी करने के बाद  विरा अपने पिता का अंतिम संस्कार करने गए थे। बचपन में ही अपने पिता को खोने वाले विराट कोहली नहीं चाहते हैं कि उनकी मां के साथ कुछ बुरा हो इसलिए ही विराट कोहली शुरू के दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया।

निजी कारणों से विराट ने कई बार बनाई क्रिकेट से दूरी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का यह पहला मामलाल नहीं है, जब उन्होंने निजी कराणों का हलावा देकर क्रिकेट से दूरी बनाई है। पिछले साल भी  वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले कई सारे मैच को मिस किया। वजह जो भी हो लेकिन, चयनकर्ता ने हमेशा मीडिया से बताया कि विराट खुद को उपलब्ध नहीं बताया है इसलिए उन्हें  टीम में शामिल नहीं किया गया है।

हाल ही में दक्षिण अफ्रीक के खिलाफ  दो टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच से  विराट ने अपना नाम वापस ले लिया था। उस समय विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका से सीधे लंदन चले गए थे। वह मैच भारत पारी से हार गया था।

कैसा है विराट का टेस्ट मैच में प्रदर्शन-?

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अबतक 113 टेस्ट मैचों की 191 पारियों में 8848 रन 49 से अधिक की से बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 55.56 का रहा है।  इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 29 शतक निकल चुका है। विराट का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 254 का रहा है।

यह भी पढ़ेंःसामने आ गई वो बड़ी वजह, जिसके चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे विराट कोहली