Yashasvi Jaiswal: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई ने अप्रैल में ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था और उस टीम में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी मौका दिया गया है।
लेकिन अब खबर आ रही है कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और एक भी मैच में खेलते दिखाई नहीं देंगे, जिस वजह से उनकी जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपी जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और वह खिलाड़ी कौन है, जो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जगह ओपनिंग कर सकता है।
यह खिलाड़ी कर सकता है Yashasvi Jaiswal को रिप्लेस
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 तय कर ली है और उसके अनुसार यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) प्लेइंग 11 में फिट नहीं हो रहे हैं, जिस वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी जगह विराट कोहली ओपन करते दिखाई देंगे। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं। साथ ही इस समय वह पीठ की चोट की वजह से भी परेशान हैं।
इस वजह से मिल सकता है विराट कोहली को मौका
बता दें कि अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली ओपनिंग करते हैं तो शिवम दुबे को भी प्लेइंग 11 का हिस्सा होने का मौका मिल सकता है, जिससे भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मजबूत हो जाएगी। साथ ही रोहित और विराट पॉवरप्ले में टीम को तेज शुरुआत दिला सकते हैं।
मालूम हो कि इस टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को खेलना है, जोकि अमेरिका के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती है। अब तक की जानकारी के अनुसार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।
कुछ ऐसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव।