Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

युजवेंद्र चहल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, टी20 वर्ल्ड कप से अचानक हुए बाहर, पर्पल कैप जीतने वाला जादुई स्पिनर करेगा रिप्लेस

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में लेग स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को मौका मिला है. साल 2023 में हुए वेस्टइंडीज दौरे के बाद यह पहला मौका है जब युजवेंद्र चहल को टी20 फॉर्मेट के लिए किसी स्क्वाड में मौका मिला है.

इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है और ऐसी खबरें आ रही है कि सिलेक्शन कमेटी उन्हें जल्द ही आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पर्पल कैप जीतने वाले स्पिनर के साथ टीम स्क्वाड में रिप्लेस कर सकती है.

वरुण चक्रबर्ती कर सकते है चहल को रिप्लेस

T20 World Cup 2024

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रबर्ती का प्रदर्शन आईपीएल 2024 के सीजन में शानदार रहा है. उन्होंने सीजन में अब तक खेले 12 मुक़ाबलों में 20 की शानदार औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 18 विकेट हासिल किए है.

वरुण चक्रबर्ती (Varun Chakaravarthy) अगर इसी तरह का प्रदर्शन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में बचे हुए लीग स्टेज के मुक़ाबले के साथ-साथ आईपीएल 2024 के प्ले ऑफ़ स्टेज में भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन करते है तो उन्हे टीम स्क्वाड में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से रिप्लेस करने के बारे में टीम मैनेजमेंट जरूर सोच सकती है.

आईपीएल 2024 में पर्पल कैप जीत सकते है वरुण चक्रबर्ती

वरुण चक्रबर्ती मौजूदा समय में सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो की लिस्ट में तीसरे नंबर है. वरुण चक्रबर्ती (Varun Chakaravarthy) ने इस दौरान 18 विकेट झटके है और अब भी चक्रबर्ती इस सीजन में कम से कम 4 और मुक़ाबले में खेलते हुए नज़र आएंगे. ऐसे में वरुण चक्रबर्ती के पास सबसे अच्छा मौका है कि वो आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन का पर्पल कैप अपने नाम कर ले.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का भी हिस्सा थे वरुण चक्रबर्ती

वरुण चक्रबर्ती (Varun Chakaravarthy) का प्रदर्शन आईपीएल 2021 के सीजन में भी कुछ इसी प्रकार का था. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा था कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर प्लेयर साबित होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हे साल 2021 के बाद से टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में एक भी मुक़ाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को वरुण चक्रबर्ती टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के टीम स्क्वाड में रिप्लेस करेंगे. इसकी उम्मीद कम ही दिखाई देती है.

यह भी पढ़े : VIDEO: आयरलैंड में दिखी शाहीन अफरीदी की दबंगई, अफ़ग़ानी फैन को दी गाली, फिर हाथापाई करने को उतारू हुआ पाक गेंदबाज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!