Cricket

Cricket: क्रिकेट इतिहास में अबतक कई ऐतिहासिक मुकाबले हुए हैं। इस दौरान अनेकों कीर्तिमान स्थापित हुए, तो वहीं कई सारे पिछले रिकॉर्ड ध्वस्त भी हुए। आज इस आर्टिकल में हम क्रिकेट (Cricket) जगत के ऐसे ही एक अनोखे मैच के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

इस मैच के दौरान एक टीम ने एक इनिंग में 952 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। वहीं एक ही पारी के दौरान ट्रिपल सेंचुरी व डबल सेंचुरी भी देखने को मिली थी। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर किस मैच की चर्चा हो रही है।

Advertisment
Advertisment

Cricket जगत का ऐतिहासिक मैच

Cricket

दरअसल हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं, वो मैच भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 1997 में खेला गया था। दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत पहले मुकाबले में एक दूसरे के विरुद्ध मैदान पर उतरी थी। श्रीलंकाई टीम इस श्रृंखला की मेजबानी कर रही थी। पहला टेस्ट कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसी मैच के दौरान श्रीलंका ने पहली पारी में 952 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

भारत की पारी का ऐसा रहा था हाल

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मेजबान टीम इंडिया (Team India) पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी। पहले खेलते हुए इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर नयन मोंगिया महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू (111) और राहुल द्रविड़ (69) ने मिलकर टीम को संभाला।

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 194 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 143 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी 126 रनों का योगदान दिया। इन पारियों के दम पर भारतीय टीम ने पहली पारी में 537 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका ने बनाया अनोखा इतिहास

भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए स्कोर के जवाब में खेलने आई श्रीलंका के बल्लेबाजों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने लाजवाब तिहरा शतक ठोका। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 578 गेंदों में 340 रन ठोके। वहीं रोशन महानामा ने दोहरा शतक लगाया। उनके बल्ले से 561 गेंदों में 225 रन निकले। इन दोनों के अलावा अरविंदा डि सिल्वा ने भी 126 रनों का योगदान दिया। इन पारियों की बदौलत श्रीलंकाई टीम ने जब 6 विकेट खोकर 952 रन बना लिए थे, जब अंपायरों ने इस मैच को ड्रॉ करार दिया था।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 4 सीनियर खिलाड़ी बाहर, तो खलील अहमद को मिला टेस्ट डेब्यू का मौका