Posted inक्रिकेट (Cricket)

क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर, श्रीलंका के क्रिकेटर का कैच लेने के चक्कर में हुआ निधन

क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर, Sri Lanka के क्रिकेटर का कैच लेने के चक्कर में हुआ निधन

Sri Lanka’s Cricketer Death: क्रिकेट के खेल में जान जाने का खतरा वैसे तो कम होता है लेकिन पिछले कुछ सालों में कई हादसे देखने को मिले हैं, जिनके कारण क्रिकेटर्स को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है। हाल ही में मेलबर्न में एक युवा खिलाड़ी की अभ्यास सत्र के दौरान गर्दन पर गेंद लगने की वजह से मौत हो गई।

वहीं, श्रीलंका (Sri Lanka) से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां एक मैच के दौरान कैच लेने के प्रयास में कुछ ऐसा हुआ कि एक क्रिकेटर की जान चली गई। इसके बाद से ही पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।

Sri Lanka के 41 वर्षीय क्रिकेटर की कैच लेने के प्रयास में हुई मौत

क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर, Sri Lanka के क्रिकेटर का कैच लेने के चक्कर में हुआ निधन

दरअसल, श्रीलंका (Sri Lanka) में एक मैच के दौरान कैच लेने के प्रयास में दो खिलाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। इस दौरान एक 41 वर्षीय क्रिकेटर को गंभीर रूप से इंजरी हुई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। यह दुर्घटना मिनुवांगोडा के अलुथेपोला क्षेत्र में हुई।

इस खिलाड़ी की पहचान कटुवालेगामा निवासी इहालगे धनुष्का देविंदा परेरा के रूप में हुई है। जब दुर्घटना हुई तो इहालगे को तुरंत मिनुवांगोडा बेस अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्य से, इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

स्थानीय पुलिस ने हादसे की शुरू की जांच

श्रीलंका (Sri Lanka) में हुए इस हादसे की जांच स्थानीय पुलिस ने शुरू कर दी है। उनका प्रयास यह जानने का है कि किन हालातों में यह हादसा हुआ, क्या इसके पीछे कोई साजिश रही या फिर दुर्भाग्यपूर्ण एक्सीडेंट है। इसके अलावा हादसे के पीछे कोई कमी वजह रही है, इसका भी पता लगाया जा रहा है ताकि भविष्य में होने वाले मैचों में कोई चूक ना हो और इस तरह का हादसा दोबारा ना हो।

इस हादसे के कारण मैच में शामिल सभी खिलाड़ी काफी दुखी हैं और हैरान भी है, क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि टक्कर से खिलाड़ी की मौत हो जाएगी।

पाकिस्तान के दौरे पर है श्रीलंकाई टीम

बात अगर श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team)की करें तो वो फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां उसे 3 वनडे खेलने हैं और इसके बाद त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है, जिसमें इन दोनों टीमों के अलावा जिम्बाब्वे भी शामिल है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 नवंबर यानी आज से होनी है। दूसरा मैच 13 नवंबर और तीसरा मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

श्रीलंका (Sri Lanka) ने वनडे सीरीज के लिए अपना जबरदस्त स्क्वाड घोषित कर दिया है। इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से चरिथ असलंका संभालते नजर आएंगे। तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह अपनी घुटने की इंजरी से उबर नहीं पाए हैं। उनकी जगह ईशान मलिंगा को शामिल किया गया है।

नुवानिदु फर्नांडो, मिलन प्रियनाथ रथनायके, निशान मदुषका और डुनिथ वेल्लालागे अन्य हैं जो स्क्वाड में जगह नहीं बनाए और लाहिरू उदारा, कामिल मिशारा, वानिंदु हसरंगा और प्रमोद मदुशन उनकी जगह आए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

पथुम निसांका, पवन रत्नायके, चरिथ असलंका (कप्तान), कामिन्दु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, लहिरु उडारा, कमिल मिशारा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, दुश्मंथा चमीरा, असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, ईशान मलिंगा

FAQs

41 वर्षीय क्रिकेटर की मौत कैसे हुई?
41 वर्षीय क्रिकेटर की मौत कैच लेने के दौरान दूसरे खिलाड़ी से टक्कर के कारण हुई।
श्रीलंका के जिस क्रिकेटर की मौत हुई, उसका नाम क्या था?
श्रीलंका के जिस क्रिकेटर की मौत हुई, उसका नाम इहालगे धनुष्का देविंदा परेरा था।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, बवुमा(कप्तान), माकर्म, ब्रेविस, स्टब्स, रबाडा…..

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!