Aakash Chopra
Aakash Chopra

भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खुद को एक कॉमेंटेटर के तौर पर प्रतिष्ठित किया है और इनका यह रूप सभी खेल प्रेमियों को बहुत अधिक पसंद आ रहा है। आकाश चोपड़ा की गिनती आज क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कॉमेंटेटर में की जाती है और लोग इनके नॉलेज की मिसाल देते हैं।

आकाश चोपड़ा इन दिनों जिओ सिनेमा में IPL 2024 की कॉमेंट्री कर रहे हैं और कॉमेंट्री के दौरान ही उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आकाश चोपड़ा की बात सुनकर CSK के सभी समर्थक उन्हें ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आकाश चोपड़ा ने कहा चेन्नई को चेपॉक सुपर किंग्स

Aakash Chopra
Aakash Chopra

देश के जाने माने कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बीते दिल खेले गए CSK vs KKR मैच में भी कॉमेंट्री कर रहे थे और जब चेन्नई की टीम ने इस मैच को जीत लिया तो इन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा कि, ये टीम चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि चेपॉक सुपर किंग्स है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की इस बात को सुनने के बाद लग रहा है कि, उन्होंने इशारों में ही यह कह दिया है कि, चेन्नई की टीम सिर्फ अपने होम ग्राउंड में जीतने के लिए जानी जाती है।

जानिए क्या था आकाश का पूरा बयान

कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बीते दिन खेले गए मैच के बाद अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से वीडियो साझा किया और उस वीडियो में वो कह रहे हैं कि, ये टीम चेन्नई सुपर किंग्स है, चेपॉक सुपर किंग्स और चैंपियन सुपर किंग्स है। दरअसल बात है कि, आकाश कहना चाह रहे हैं कि, चेन्नई की टीम अपने होम ग्राउंड पर हारती नहीं है और इसी वजह से ये टीम एक चैंपियन टीम है। टीम को चैंपियन कहने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यही था कि, टीम के प्रमुख खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हैं और टीम तब भी आसानी के साथ जीत रही है।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें बीते दिन 09 अप्रैल के दिन CSK vs KKR मैच की तो इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला टीम के लिए एक दम अनुकूल साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR की टीम ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस टोटल को 3 विकेट खोकर 17.4 ओवरों में 141 रन बनाकर हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया के कोच ने कर दिया बड़ा ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने जायेंगे हार्दिक पांड्या

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...