आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra): भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अभ मात्र एक हफ्ते का समय ही बचा हुआ है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आगाज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए कई टीम भारत आ चुकी हैं जबकि बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तो पाक टीम को भी भारत सरकार की तरफ से वीजा मिल गया है और टीम किसी भी समय भारत पहुंच सकती है।
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को एक बेहतर टीम माना जा रहा है। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय के बेहतरीन कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का पाकिस्तान के लिए प्रेम जाग गया है और उनका मानना है कि पाक टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।
आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान को लेकर की भविष्वाणी
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा अपने बयानों और भविष्वाणी को लेकर अकसर चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 4 टीम चुने हैं जो की इस बार वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। आकाश चोपड़ा ने 4 टीमों में से एक नाम पाकिस्तान टीम का भी लिया है। आकाश चोपड़ा ने हिसाब से बाबर आजम की अगुवाई में पाक टीम भारत में अच्छा खेलेगी और वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। हालांकि, अब यह तो समय ही बताएगा की पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी की नहीं।
इस वजह से पाकिस्तान टीम है मजबूत
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि, पाकिस्तान को भारत की पिचों पर खेलने का फायदा मिलेगा क्योंकि, एशियाई पिच लगभग सभी एक तरह की होती हैं। जबकि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में सभी टीमों के खिलाफ स्पिनरों को अच्छा खेलेगी क्योकि टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका स्पिनर गेंदबाज़ों के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के अलावा भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने का दावेदार बताया है।
6 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी पाकिस्तान
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी जो की 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर पर खेला जाएगा। लेकिन पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप से पहले ही बड़ा झटका लगा है और तेज गेंदबाज नसीम शाह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।