आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की जीत पर लगाए फिक्सिंग के आरोप, बोले 'अंपायर ने जानबूझकर....' 1

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra): भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 टी20I मैचों की सीरीज खेली गई। तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने सुपर ओवर में शानदार 10 रनों से जीत हासिल की। जिसके चलते टीम इंडिया 3-0 से जीतने में कामयाब रही। भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था।

तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऊपर बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं। बता दें कि, पहले सुपर ओवर में रोहित शर्मा रिटायर आउट हो गए थे। जिसके बाद भी वह दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए। जिसके बाद अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का रोहित शर्मा और अंपायर पर बड़ा बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा और अंपायर पर भड़के Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की जीत पर लगाए फिक्सिंग के आरोप, बोले 'अंपायर ने जानबूझकर....' 2

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने को लेकर कहा कि, “रोहित शर्मा रिटायर आउट हुए। रिटायर हर्ट का मतलब है कि खेल के मैदान पर कोई बाहरी चोट लगी हो और वहां अंपायर आपको दोबारा बल्लेबाजी करने की इजाजत दे दें। रिटायर आउट का मतलब है कि, आपकी पारी ख़त्म हो गई है। आप दोबारा वापस नहीं आ सकते।

इसलिए जैसे ही वह बाहर गए, मैंने कमेंट्री पर कहा कि वह बल्लेबाजी करने नहीं आ सकते। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने अपना विकेट खो दिया था। रिंकू सिंह और रोहित शर्मा वापस आए और मुझे लगा कि यह गलत है। नियमों के मुताबिक रोहित शर्मा को बल्लेबाजी की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए थी।”

संजू सैमसन को भी लेकर दिया बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर कहा कि, “जब रिंकू आउट हुए तो संजू सैमसन आए और मैं चौंक गया। संजू के खिलाफ कुछ भी नहीं था लेकिन वह पहले ही पहली गेंद पर शून्य पर आउट हो चुके थे। पहली गेंद पर आउट होने के कारण उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। शिवम दुबे बाहर बैठे थे और आपने उन्हें नहीं भेजा। फरीद अहमद गेंदबाजी कर रहे थे। दुबे बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी भी करते हैं। मुझे आश्चर्य हुआ। हमने केवल 11 रन बनाये. दरअसल, हमने पूरी छह गेंदें भी नहीं खेलीं। हम पांचवीं गेंद पर ही आउट हो गए।”

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया ने जीती 3-0 से सीरीज

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए 3 तीन टी20I मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से जीत मिली। बता दें कि, टीम इंडिया ने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज जीतने में कामयाब रही। बता दें कि, टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

Also Read: तीसरे टी20 में बने 13 बड़े रिकॉर्ड्स, शतक जड़ रोहित ने रचा इतिहास, तो बतौर कप्तान इस मामले में कोहली को पछाड़ा