Akash Chopra T20 World Cup

Aakash Chopra: टी 20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट्स विश्व कप के लिए अपनी-अपनी टीमें चुन रहे हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और इन दिनों जियो सिनेमा के लिए कमेंट्री करने वाले आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने भी टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। आकाश चोपड़ा ने इस टीम में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया है।

Aakash Chopra की टीम में Natarajan को मौका, Mohammad Siraj बाहर

आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी टीम इंडिया, संजू-सिराज को किया बाहर, नटराजन को दिया मौका 1

Advertisment
Advertisment

आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में मोहम्मद सिराज (Mohmmad Siraj) को मौका नहीं दिया है। तेज गेंदबाज के रूप में सिराज को प्रदर्शन इस आईपीएल में बेहद खराब रहा है। सिराज ने 9 मैचों में 53 की औसत से और 9.50 इकॉनमी रेट से 323 रन लुटाते हुए 6 सिर्फ 6 विकेट लिए हैं। वहीं, टी नटराजन (T Natrajan) ने 9 मैचों में 13 विकेट लिए है। इसके साथ आकाश की टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अर्शदीप सिंह को बतौर तेज गेंदबाज मौका मिला है। अर्शदीप ने इस सीजन 9 मैचों में 25 की औसत से 12 विकेट लिए हैं।

Sanju Samson की जगह Rishabh Pant को मिली जगह

आकाश ने अपनी टीम में विकेटकीपर के रूप में दो बल्लेबाजों को शामिल किया है। उनकी टीम में संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत को जगह मिली है। इसके अलावा दूसरे विकेटकीपर में रूप में केएल राहुल को जगह मिली है। टीम में बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को जगह मिली है। कुलदीप ने 8 मैचों में 22 की औसत से 8.52 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं। वहीं, चहल ने 9 मैचों में 9 इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।

शिवम दुबे और रिंकू सिंह को मिला मौका

आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को जगह दी है। बतौर ऑलराउंडर आकाश की टीम में रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे के अलावा खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या को मौका मिला है। आकाश टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे शामिल हैं।

टी 20 विश्व कप के लिए Aakash Chopra की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, टी नटराजन।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित! 15 के 15 खिलाड़ी लगाते लंबे छक्के, 12 कर लेते बॉलिंग