एबी डिविलियर्स (AB de Villiers): टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे में 27 सिंतबर को खेलते हुए दिखेंगे। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बाद विराट कोहली को आराम दिया गया था। जबकि 5 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया एक बार फिर विराट कोहली से उम्मीद करेगी की उनके बल्ले से रन निकले और टीम 12 साल बाद चैंपियन बने।
बता दें कि, अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाना है तो विराट कोहली को रन बनाने होंगे। कोहली मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। जबकि इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने वनडे फॉर्मेट के सबसे दिग्गज बल्लेबाज को चुना है।
AB de Villiers ने सचिन और ब्रैडमैन को किया नज़रअंदाज़
साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में बताया कि, क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन वनडे प्लेयर कौन है ? बता दें कि, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को एबी डिविलियर्स ने नज़रअंदाज़ किया।
वनडे क्रिकेट के इतिहास में उन्होंने सबसे बेहतरीन भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को बताया है।एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक के सबसे महान बल्लेबाज हैं।” विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है और कई बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है।
AB De Villiers said, "Virat Kohli is the greatest ever ODI batter to play the game". (AB YT). pic.twitter.com/OkCjQF3TTu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 25, 2023
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली हैं अच्छे दोस्त
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और विराट कोहली एक साथ आईपीएल में खेलते थे और इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में कई साल एक साथ क्रिकेट खेला है। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच फील्ड के अंदर और बाहर दोनों जगह बेहतरीन जुगलबंदी देखी गई है।
जबकि इन दोनों खिलाड़ियों को जब भी मौका मिलता है तो इन्हें एक साथ कई बार देखा गया है। आईपीएल में एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के साथ खेलते थे लेकिन अब एबी डिविलियर्स ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है।
विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर
बात करें अगर विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर की तो उनका करियर लाजवाब रहा है। विराट कोहली ने अबतक टीम इंडिया के लिए 111 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 49.3 की औसत से 8676 रन बनाए हैं। जबकि कोहली ने 280 वनडे मैचों में 57.39 की औसत से 13027 रन बना चुके हैं। वहीं, विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 115 टी20I मैचों में 52.74 की औसत से 4008 रन बना चुके हैं। बता दें कि, विराट कोहली ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 77 शतक लगा चुके हैं।