Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

उसका स्ट्राइक रेट….’ कोहली के धीमा खेलने पर बोले एबी डिविलियर्स, जमकर सुनाई खरी-खोटी

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय IPL 2024 में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंटमें विराट कोहली का बल्ला तेजी के साथ रन उगल रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी की वजह से टीम को जीत दिलाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो विराट कोहली आईपीएल के इस सत्र में बहुत ही कम स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं।

कई लोग विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके स्ट्राइक रेट की वजह से ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग विराट कोहली का समर्थन भी कर रहे हैं। बीते दिन विराट कोहली के सबसे बेहतरीन दोस्त एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भी उनका बीच बचाव किया है।

Virat Kohli के ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

उसका स्ट्राइक रेट....' कोहली के धीमा खेलने पर बोले एबी डिविलियर्स, जमकर सुनाई खरी-खोटी 1

पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी और विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे करीबी दोस्त में से एक एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बीते दिन उन लोगों को खूब खरी खोटी सुनाई जो विराट कोहली को लगातार ट्रोल कर रहे थे। डिविलियर्स ने अपने यू ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया कि, जो लोग विराट कोहली को ट्रोल कर रहे हैं उन्होंने अपने अभी तक के जीवन में कुछ खास नहीं किया है। मैं उनसे सिर्फ इतना पूछता हूँ कि, आखिरकार आपने कितने शतक लगाए है आईपीएल में?

मिशन के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं Virat Kohli

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि, विराट कोहली (Virat Kohli) को बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद लगता है कि वो एक मिशन के साथ बल्लेबाजी कर रहा है। उसे अपने रोल मालूम है और वो पहली ही गेंद के साथ उसी रोल को अपनाने लगता है। वहीं अगर बात की जाए उसके स्ट्राइक रेट की तो अन्य सीजन की तुलना में इस सीजन विराट कोहली का स्ट्राइक रेट कई गुना बेहतर है। मैं व्यक्तिगत रूप से विराट कोहली को कहना चाहूँगा कि, आप इसी प्रकार से खेलते रहो।

कुछ इस प्रकार है Virat Kohli का आईपीएल में प्रदर्शन

अगर बात करें विराट कोहली (Virat Kohli) के IPL 2024 में प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इस सत्र विराट का बल्ला जमकर गरजा है और ये लीडिंग रन स्कोरर में से एक हैं। इस सत्र में खेलते हुए विराट कोहली ने 10 मैचों की 10 पारियों में 71.43 की औसत और 147.49 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी भी निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में बड़े उलटफेर! ऋतुराज-केएल राहुल-नटराजन-रिंकू की वाइल्ड कार्ड एंट्री

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!