AB de Villiers on suryakumar yadav odi batting

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की बल्लेबाजी का हर कोई कायल है। मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं है जहाँ उन्होंने शॉट नहीं मारे हैं। क्या वनडे, क्या टी20, क्या टेस्ट डिविलियर्स हर जगह बेस्ट दिखाई दिए।

यहाँ तक कि आईपीएल में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा। उन्हीं के नक़्शे कदम पर चलते हुए सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने बल्लेबाजी की और आज वो टीम इंडिया में अपनी जगह बना चुके हैं। सूर्या को भारत का मिस्टर 360 कहा जाता है। हालांकि, डिविलियर्स का मानना है कि सूर्या एक बेहतरीन बल्लेबाज नहीं हैं। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है।

Advertisment
Advertisment

सूर्या की बल्लेबाजी पर बोले एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी बात कह दी है। दरअसल, सूर्या इस समय आलोचकों के निशाने पर हैं क्योंकि उनके ख़राब फॉर्म के बाद भी उन्हें एशिया कप की टीम में चुना गया और फिर वर्ल्ड कप टीम में भी। वनडे में उनके आंकड़े ख़राब हैं और अब इसी पर डिविलियर्स ने अपनी बात रखी है। उन्होंने सूर्या की तारीफ भी की और उनके वनडे फॉर्म पर बड़ा बयान भी दिया। डिविलियर्स के मुताबिक वो सूर्या के बड़े फैन हैं।

एबी डिविलियर्स का बयान

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपने यूट्यूब चैनल पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी पर बड़ी बात कह दी है।

उन्होंने वीडियो के माध्यम से कहा,

”सूर्या को टीम इंडिया में देखकर ख़ुशी होती है। मैं उनका फैन हूँ। वो बिल्कुल मेरी तरह खेलते हैं लेकिन वनडे में वो मेरी तरह सफल नहीं हुए हैं। यह दिमाग में मामूली से बदलाव की बात है जो उन्हें करना होगा और उनके पास ऐसा करने की काबिलियत मौजूद है।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा,

”सूर्यकुमार को विश्व कप टीम में देखकर बहुत राहत मिली। मैं बहुत खुश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस विश्व कप में उसे यह मौका मिलेगा।”

बता दें कि सूर्या को वर्ल्ड कप की टीम में देख फैंस काफी भड़के भी हुए हैं।

वनडे के असफल बल्लेबाज हैं सूर्यकुमार यादव

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब तक वनडे में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 26 वनडे मैच खेले हैं और यहाँ वो रनों के लिए जूझते हुए ही दिखाई दिए हैं। उन्होंने भारत के लिए वनडे में मात्र 24 की औसत से 511 रन बनाए हैं।

ये भी पढें: कोलंबो में 369 की खतरनाक औसत से बल्लेबाजी करते हैं विराट कोहली, पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ना तय