AB de Villiers said India won the World Cup, not MS Dhoni

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) अपने जबाने में अपने शानदार पारियों से चर्चा में रहते थे तो वहीं अब क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से अपने बयानों के वजह से चर्चाओं में नज़र आते रहते हैं.

इन दिनों फिर से एबी डिविलियर्स अपने बयानों के वजह से चर्चाओं में नज़र आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में पूर्व क्रिकेटर ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बयान दिया है और इसी बयान के वजह से इस वक्त इनकी चर्चा हो रही है.

Advertisment
Advertisment

भारत ने जीता था वर्ल्ड कप धोनी ने नहीं- एबि डिविलियर्स

AB de Villiers said India won the World Cup, not MS Dhoni

भारतीय टीम ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी एमएस धोनी (MS Dhoni) के अगुआई में अपने नाम किया था. वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 91 रन की पारी खेली थी और छक्के के साथ मैच को खत्म किया था.

धोनी के उस अहम पारी के बदौलत भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम किया था और इसी वजह से धोनी को फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद से धोनी के फैंस उन्हीं को सबसे ज्यादा क्रेडिट देते हैं और इसी को लेकर अब एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. डिविलियर्स ने कहा,

क्रिकेट का खेल एक टीम का खेल है और इसमें कोई एक खिलाड़ी विश्व कप नहीं जीताता है. मैं अक्सर सोशल मीडिया पर देखता रहता हूं की फैंस एक खिलाड़ी को क्रेडिट देते हैं. एमएस धोनी ने विश्व कप नहीं जीताया था बल्कि भारत ने विश्व कप जीता था. ये बात याद रखना चाहिए.

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि बेन स्टोक्स ने विश्व कप की ट्रॉफी नहीं उठाई थी बल्कि इंग्लैंड की टीम ने विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी.

फैंस कर रहे हैं विरोध

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के इस बोल्ड स्टेटमेंट के बाद से अब एमएस धोनी (MS Dhoni) के कई सारे फैंस सोशल मीडिया पर भड़क गए हैं और डिविलियर्स का विरोध कर रहे हैं. तो वहीं कुछ फैंस उनके इस स्टेटमेंट का समर्थन करते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि, इसी वजह से इस वक्त डिविलियर्स चर्चाओं के बाजार में नज़र आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 2021 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की हुई वापसी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki