AB de Villiers: इस वक्त भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट को आईसीसी (ICC) के द्वारा आयोजित किया जा रहा है और यह टूर्नामेंट अब अपने आखरी पड़ाव के करीब आ चुका है। वर्ल्डकप सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों, टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालिफ़ाई कर लिया है और चौथी टीम का फैसला आज 11 नवंबर के मैच के बाद हो जाएगा।
जब से सेमीफाइनल के लिए टीमों ने क्वालिफ़ाई किया है, तभी से क्रिकेट के जानकार और पंडितों ने टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट टीमों के बारे में बात करने लगे और इसके साथ ही वो बताने लगे कि, कौन सी दो टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर रही हैं। क्रिकेट के उन्हीं जानकारों में अब नाम शामिल हो गया है दक्षिण अफ्रीका के मशहूर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का।
एबी डिविलियर्स के अनुसार ये दो टीम खेलेंगी फाइनल
मिस्टर 360′ के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) कुछ समय पहले बार भारतीय दौरे पर थे और हाल ही में वो अपने देश दक्षिण अफ्रीका वापस लौट गए हैं। दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद अपने यू ट्यूब चैनल एक माध्यम से उन्होंने बताया कि,
“मैं हाल ही में एक स्कूल में गया था और वहाँ पर एक स्टूडेंट ने मुझसे सवाल किया था कि, इस बार फाइनल कौन सी दो टीम खेल रही हैं। इसके जवाब में मैंने कहा कि, इस बार फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्डकप जीतने के सूखे को समाप्त कर सकती है। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि, अगर टीम इंडिया इस वर्ल्डकप को अपने नाम करती है तब भी मुझे कोई दुख नहीं होगा क्योंकि वहाँ पर हमारे देश और हमारे खिलाड़ियों को बहुत ही सम्मान मिलता है।”
विराट कोहली से की एक खास अपील
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने यू ट्यूब चैनल के माध्यम से बताया कि,
“अभी जब मैंने विराट कोहली से मुलाकात की तो मैंने उनसे कहा कि, इस बार वर्ल्डकप आप हमें जीतने दो। इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि, आप हमें वर्ल्डकप जीतने दो और हम आपको दक्षिण अफ्रीका में टेस सीरीज जीतने का मौका देंगे। हालांकि मुझे नहीं लगता है कि विराट कोहली इस डील को मानने वाले हैं।”
इसे भी पढ़ें – ‘उसके पास दिमाग नहीं…’, विराट कोहली के दोस्त ने कर दी एंजलो मैथ्यूज की बेइज्जती, बताया मंदबुद्धि