एबी डिविलियर्स (AB de Villiers): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अबतक कुल 29 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। बता दें कि, अब ग्रुप के मुकाबले बहुत जल्द ही समाप्त होने वाले हैं और सुपर 8 के मैच 19 जून से खेले जाएंगे। जबकि टी20 वर्ल्ड कप के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 27 जून को हैं और फाइनल मुकाबला बारबाडोस के मैदान पर 29 जून को खेला जाएगा।
हालांकि, अभी सुपर 8 में 5 टीमें ही पहुंच पाई हैं। जबकि बाकी के 3 टीमों को लेकर कड़ी टक्कर चल रही है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने संन्यास से वापस यु-टर्न लेने का बन बनाया है।
AB de Villiers बहुत जल्द दिख सकते हैं क्रिकेट मैदान पर

साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को साल 2018 में ही अलविदा कह दिया था। लेकिन अब एबी डिविलियर्स हमें दोबारा क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि, अब डिविलियर्स लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC 2024) में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
क्योंकि, इस बार लीजेंड लीग क्रिकेट कई बड़े पूर्व खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने का आग्रह कर सकती है। जिसमें एबी डिविलियर्स का भी नाम शामिल है। लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC 2024) सिंतबर में खेला जाना है। इस लीग के लिए खिलाड़ियों के पंजीकरण शुरू हो गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में अफ्रीकी टीम का रहा है शानदार प्रदर्शन
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका टीम का प्रदर्शन अबतक बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते टीम अब सुपर 8 में जगह बना चुकी है। हालांकि, साउथ अफ्रीका अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला नेपाल के साथ खेलेगी।
साउथ अफ्रीका टीम के प्रदर्शन से पूर्वकप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) काफी खुश होंगे और टीम से उनको उम्मीद होगी की टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रचे। क्योंकि, अबतक साउथ अफ्रीका आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है।
कमाल का रहा AB de Villiers का क्रिकेट करियर
बात करें अगर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उनको क्रिकेट का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है।
डिविलियर्स ने अफ़्रीकी टीम के लिए 114 टेस्ट मैचों 50 की औसत से 8765 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 22 शतक हैं। जबकि इसके अलावा डिविलियर्स ने 228 वनडे मैचों में 53 की औसत से 9577 रन बनाए हैं। वनडे में डिविलियर्स ने 25 शतक जड़े हैं। वहीं, एबी डिविलियर्स ने 78 टी20I मैचों में 135 की स्ट्राइक रेट से 1672 रन बनाए हैं।