Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अब अब्दुल रज्जाक संभालेंगे पाकिस्तान टीम की कमान, PCB ने दी ये नई जिम्मेदारी

PCB
PCB

मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तबाह हो चुका है, पाकिस्तान में लगातार हो रही हड़तालों और आपसी मतभेदों का असर अब PCB में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कई अध्यक्ष आए लेकिन कोई भी अध्यक्ष अपने कार्यकाल को पूरा नहीं कर पाया है। वर्तमान स्थिति में पंजाब के केयर टेकर चीफ मिनिस्टर मोहसिन अली नकवी को PCB का नया अध्यक्ष बनाया गया है और उन्होंने पदभार संभालते ही PCB में नए बदलाव करना शुरू कर दिया है। हाल ही में खबर आई है कि, PCB ने पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं है।

PCB ने Abdul Razzaq को सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी!

अब अब्दुल रज्जाक संभालेंगे पाकिस्तान टीम की कमान, PCB ने दी ये नई जिम्मेदारी 1

PCB ने पिछले कुछ समय में कई बड़े बदलाव किए हैं और हाल ही में PCB के नए अध्ययक्ष मोहसिन अली नकवी ने पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक के साथ मुलाकात की है और संभावना है कि, ये अब PCB की हेड बॉडी के साथ काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, अब्दुल रज्जाक PCB की सलेक्शन कमेटी का हिस्सा बनते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

वाहब रियाज़ हैं PCB सलेक्शन कमेटी के हेड

क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के बाद PCB ने पूर्व तेज गेंदबाज वाहब रियाज़ को PCB सलेक्शन कमेटी का हेड नियुक्त किया था और इनकी चयन समिति ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी 20 मैचों के लिए टीम का ऐलान किया था। कहा जा रहा है कि, PCB चीफ के साथ मुलाकात के बाद पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक अब जल्द ही वाहब रियाज के साथ PCB सलेक्शन कमेटी के लिए काम करने के लिए तैयार हो सकते हैं।

कुछ इस प्रकार रहा है अब्दुल रज्जाक का क्रिकेट करियर

अगर बात करें पकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की तो इन्होंने अपने करियर में शानदार खेल दिखाया है और ये साल 2009 में टी 20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैचों में 28.61 की औसत से 1946 रन भी बनाए हैं और वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 36.94 की औसत से 100 विकेट भी अपने नाम किए हैं। ओडीआई की बात करें तो रज्जाक ने 265 मैचों में 29.70 की औसत से 5080 रन बनाए हैं और 31.83 की औसत से 269 विकेट भी अपने नाम किए हैं, जबकि टी 20 में इन्होंने 32 मैचों में 393 रन बनाए हैं और 20 अहम विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – KKR के इस खिलाड़ी पर BCCI का चला हंटर, शर्मनाक हरकत पर जय शाह ने ठोका जुर्माना

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!