Rohit Sharma
Rohit Sharma

Ind vs Aus Border Gavaskar Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. पांच मैचों की इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. यह टेस्ट सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन इस सीरीज से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुछ निजी कारणों की वजह से इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में यह सवाल बन गया है कि रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में किसे टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा?

Rohit Sharma की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों से बाहर हो सकते हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इसकी जानकारी पहले ही दे दी है. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया एक कप्तान के रूप में उनकी कमी तो खलने ही वाली है, लेकिन साथ में एक बल्लेबाज के रूप में भी उनकी कमी खलेगी. ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को एक अतिरिक्त ओपनर की जरूरत है. रोहित की जगह टीम इंडिया के लिए युवा सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वर ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. अभिमन्यु ईश्वरन ने इस घरेली सीजन में लगातार तीन शतक लगाए हैं और इस भूमिका के प्रबल दावेदार बनकर उभरे हैं.

Advertisment
Advertisment

अभिमन्यु ईश्वरन ने 2024 दलीप ट्रॉफी के दूसरे और तीसरे मैच में शतक जड़ने के बाद, ईरानी कप 2024 में भी मुंबई के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 117 गेंदों में शतक लगाया. उन्होंने ना सिर्फ दलीप ट्रॉफी में दो शतक जड़े, बल्कि इससे पहले फरवरी 2024 में रणजी ट्रॉफी के आखिरी मैच में दोहरा शतक भी जड़ा था. उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से अपनी क्षमता को फिर से साबित किया. हालांकि, वे टीम इंडिया के बैकअप ओपनर के रूप में कई बार टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला. लगातार तीन शतक और मजबूत फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड को देखते हुए ईश्वरन को रोहित के जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ईश्वरन के आंकड़ों की बात करें तो, उन्होंने अब तक 97 मैचों की 166 पारियों में 48.44 की औसत से 7315 रन बना चुके हैं, जिसमें 25 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है. उनका सर्वाधिक स्कोर 233 रन है.

यह भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6….. महाराष्ट्र के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने काटा उधम, चयनकर्ताओं को जवाब देते हुए वनडे में जड़ डाला 220 रन का दोहरा शतक