Abhimanyu Easwaran

Abhimanyu Easwaran: टीम इंडिया में हर साल कई सारे क्रिकेटरों का डेब्यू होते हुए हम देखते हैं। ये वो खिलाड़ी होते हैं, जो घरेलू क्रिकेट या आईपीएल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर भारतीय चयनकर्ताओं को टीम में चुनने के लिए मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक होनहार व मेहनती क्रिकेटर जल्द भारत की जर्सी पहनते हुए नजर आने वाला है।

दरअसल हम बात अभिमन्यू ईश्वरण (Abhimanyu Easwaran) की कर रहे हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम में जगह मिलने वाली है। आज इस आर्टिकल में हम इसपर भी चर्चा करेंगे आगामी श्रृंखला में किन 16 प्लेयर्स को मौका मिल सकता है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Abhimanyu Easwaran का होगा डेब्यू!

Abhimanyu Easwaran

पिछले कुछ सालों से लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाने वाले अभिमन्यू ईश्वरण (Abhimanyu Easwaran) का जल्द टीम इंडिया में चयन होता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही में दलीप ट्रॉफी व ईरानी कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले बंगाल के इस क्रिकेटर पर बीसीसीआई (BCCI) के मेहरबान होने की संभावना जताई जा रही है।

दरअसल मीडिया जगत में ऐसी चर्चाएं होने लगी हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान दाएं हाथ का यह बल्लेबाज रोहित शर्मा व यशस्वी जयसवाल के अलावा भारत के तीसरे ओपनर हो सकते हैं। ईश्वरण का फर्स्ट क्लास करियर काफी कमाल का रहा है। ऐसे में अब उन्हें नजरअंदाज करना चयनकर्ताओं के लिए आसान नहीं रहेगा।

इन प्लेयर्स को मिलेगा मौका

टीम इंडिया (Team India) 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला खेलने उतरेगी। रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की अगुवाई करते हुए दिखेंगे। इसके अलावा भारत के 16 सदस्यीय स्क्वॉड की अगर बात करें तो ज्यादातर खिलाड़ी वही हो सकते हैं, जो बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा थे। चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी होने के कयास लग रहे हैं।

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यू ईश्वरण, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6… विजय हज़ारे में भारत के दूसरे हार्दिक पांड्या ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों को आड़े-हाथों लेकर मात्र 14 गेंदों में ठोके 70 रन