Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। 6 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी। पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। दूसरा टी20 9 अक्टूबर को दिल्ली में व तीसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि आगामी श्रृंखला में भारत का अंतिम-11 कैसा रहने वाला है, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) मेन इन ब्लू के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा टीम में तीन विकेटकीपर को एक साथ मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश सीरीज में Abhishek Sharma की होगी वापसी!

Abhishek Sharma

टीम इंडिया में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कभी भी कमी नहीं होती है। इस साल एक और टैलेंटेड खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जैसे बड़े मंच पर अपना पर्दापण किया। दरअसल हम अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बात कर रहे हैं। आईपीएल 2024 के दौरान करीब 500 रन बनाने के बाद ये 24 वर्षीय क्रिकेटर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कामयाब रहे। जुलाई में जब भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने गई थी, तब स्क्वॉड में पंजाब के इस विस्फोटक बल्लेबाज का भी नाम शामिल था।

अभिषेक ने विदेशी सरजमीं पर अपने दूसरे ही इंटरनेशनल मैच में शतक ठोककर लोहा मनवाया। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ अगली ही सीरीज में हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें ड्रॉप कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में सीनियर क्रिकेटरों को आराम मिल सकता है। ऐसे में एक बार फिर अभिषेक शर्मा की वापसी होने की संभावना है। वह यशस्वी जयसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।

3 विकेटकीपर को मिलेगा भारत की प्लेइंग-XI में मौका

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से 3 विकेटकीपर अंतिम-11 में शामिल किए जा सकते हैं। इसमें संजू सैमसन, ऋषभ पंत व केएल राहुल का नाम शामिल हो सकता है। आइए एक नजर भारत के संभावित एकादश के ऊपर डाल लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

भारत का संभावित एकादश:

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह व यश दयाल।

 

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: ईशान किशन विकेटकीपर, मयंक यादव-यश दयाल समेत 4 खिलाड़ियों का डेब्यू, टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल