Jay Shah: टी20 विश्व कप में खिताबी जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया हेड कोच (Head Coach) के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया के नये टी20 कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नाम का ऐलान कर दिया गया है।
Jay Shah ने 64 शतक लगाने वाले खिलाड़ी को बनाया बल्लेबाजी कोच
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के नाम का ऐलान किया है। गौतम गंभीर ने अपने प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 64 शतक लगाए हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ही टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं। दरअसल, टीम इंडिया में इस बार अलग-अलग बैटिंग कोच और गेंदबाजी कोच के रूप किसी की नियुक्ति नहीं जाएगी। बल्कि सहायक कोच ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे। साथ ही खिलाड़ियों को जरुरत पड़ने पर गंभीर भी खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए नजर आ सकते हैं।
Abhishek Nair निभा सकते हैं सहायक कोच की भूमिका
हेड कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि सपोर्ट स्टाफ का मुख्य मुद्दा है। लेकिन श्रीलंका दौरे के बाद हमारे पास एक महीने का समय है। ऐसे में गम श्रीलंका दौरे के बाद इसका चुनाव करेंगे। इसके साथ ही गौतम गंभीर ने कहा कि लेकिन वह अभिषेक नायर, रयान टेन डोशेट जैसे लोगों के साथ करीब रहकर काम किया है। गंभीर ने कहा कि आईपीएल में गंभीर को उनके साथ काम करने में मजा आया। ऐसे में अभिषेक नायर टीम इंडिया के सहायक कोच बनाए जा सकते हैं।
Abhishek Nair को कोचिंग का लंबा अनुभव
अभिषेक नायर के पास कोचिंग को लंबा अनुभव है। नायर इस इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच हैं। इससे पहले वें पांच बार की आईपीएल टाइटल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए कोचिंग कर चुके हैं। इसके साथ अभिषेक नायर घरेलू क्रिकेट में कोचिंग का अनुभव रखते हैं। नायर मुंबई की घरेलू टीम की भी कोचिंग कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… डेब्यू मैच में ही इस गेंदबाज ने मचाया कोहराम, चटका डाले 7 विकेट, IPL नीलामी में 30 करोड़ मिलना तय