Sanju Samson

Sanju Samson: इंडियन क्रिकेट टीम अब 6 अक्टूबर से दुबारा एक्शन में दिखेगी। दरअसल इस टीम को बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। पहला मुकाबला ग्वालियर के मैदान पर खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करेंगे, तो नजमुल हसन शांत के हाथों में बांग्लादेशी टीम की कमान होगी। दोनों टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड पहले ही जारी कर दिए हैं।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन (Sanju Samson) व अभिषेक शर्मा के हाथों में रहने की उम्मीद है। इसके अलावा नंबर-3 पर कप्तान सूर्या, नंबर-4 पर रियान पराग व नंबर-5 पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। तीनों मैचों में भारत अगर एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। आइए एक बार संभावित अंतिम एकादश पर चर्चा कर लेते हैं।

ये खिलाड़ी संभालेंगे बल्लेबाजी की जिम्मेदारी!

Suryakumar Yadav

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन (Sanju Samson) व अभिषेक शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं। सूर्यकुमार यादव अपने पसंदीदा स्पॉट यानि 3 नंबर पर उतर सकते हैं। रियान पराग चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पांचवे नंबर पर, विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू छठे व नीतीश कुमार रेड्डी जिनकी डेब्यू सीरीज होगी, वह सातवें नंबर पर खेलने आ सकते हैं। भारत अगर तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है, तो नीतीश कुमार की अंतिम-11 में जगह बनती हुई नजर नहीं आती।

इनके ऊपर होगा बॉलिंग डिपार्टमेंट का भार

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। पहला मुकाबला ग्वालियर में, दूसरा टी20 9 अक्टूबर को दिल्ली व तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। ये तीनों मैदान स्पिन के लिए काफी मददगार मानी जाती है। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वॉशिंगटन सुंदर व रवि बिश्नोई के रूप में दो स्पिनर खिला सकते हैं।

इसके अलावा टीम में रियान पराग स्पिन के तीसरे विकल्प व खुद सूर्या चौथे विकल्प हो सकते हैं। अगर भारत दो प्रमुख तेज गेंदबाज खिलाता है, तो अर्शदीप सिंह व मयंक यादव की टीम में जगह बनती हुई दिख रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का अंतिम-11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह व मयंक यादव।

 

यह भी पढ़ें: 22 तारीख से होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, शार्दुल-रहाणे समेत 4 की वापसी, तो केएल-सिराज की छुट्टी